यंगवार्ता न्यूज़ - हरिपुरधार 27-05-2025
सिरमौर के एक और पुरोधा इस दुनिया में नहीं रहे। हरिपुरधार क्षेत्र की जानी मानी हस्ती राजनीती में डॉ. परमार के जमाने से प्रमुख हस्ती चैयरमेन जी के नाम से प्रसिद्ध सही राम चौहान का आज उनके पैतृक क्षेत्र हरिपुरधार में निधन हो गया। सहीराम चौहान पूर्व में बीडीसी चैयरमेन संगड़ाह ब्लॉक रहे और कांग्रेस के प्रदेश के बड़े नेता रहे पहले डॉ यशवंत परमार के खासमखास व बाद में राजा वीरभद्र सिंह के प्रमुख सिपहसलार रहे।
वर्ष 2011 में पार्टी बदली व भाजपा में शामिल हो गए। तत्कालीन मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल और जेपी नड्डा के ख़ास नेतओंमे गिने जाते रहे। आज ऐसी महान हस्ती हमारे बीच नहीं रही। सहीराम चौहान समाज के हित में अनेक साहसी निर्णयों में भूमिका निभाने तथा हाटी मुद्दे पर निर्णायक सहयोग करने में महत्वपूर्ण भूमिका रही है। पहली बार किसी जनजातीय मंत्री को हरिपुरधार बिशू मेला में मुख्य अतिथि के रूप में बुलाने में इनका इकलौता प्रयास रहा था।
उस मेला में मंच से घोषणा करते हुए इनके उद्गार इस रुप में निकले थे कि यदि हाटी समुदाय को जनजाति का संवैधानिक अधिकार मिलने के लिए कोई कुर्बानी देनी पड़े तो मैं उसके लिए अपना समर्पण करने के लिए तैयार हूं। इस घोषणा से समूचे गिरिपार क्षेत्र की जनता में एक जन आंदोलन की ज्वाला उठी थी। उनके निधन पर केंद्रीय हाटी समिति तथा हाटी समिति की सभी यूनिटों ने स्वर्गीय सहीराम ठाकुर को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उसकी आत्मा के लिए शान्ति की कामना और परिवार जनों के प्रति संवेदना प्रकट की हैं।