16 दिसम्बर को आईटीआई नाहन के प्रांगण में होगा कैम्पस इंटरव्यू का आयोजन

औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान नाहन के प्रधानाचार्य अशरफ  ने जानकारी देते हुए बताया कि 16 दिसम्बर को इस संस्थान के प्रांगन में ब्लू स्टार इंडिया लिमिटेड कालाआंब द्वारा कैम्पस इंटरव्यू का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि कम्पनी द्वारा इस इंटरव्यू के माध्यम से आईटीआई पास इलेक्ट्रीकल, फिटर तथा अन्य तकनीकी व्यवसायों के 100 लड़कां व लड़कियों का चयन किया जाएगा। 

Dec 13, 2024 - 18:14
 0  19
16 दिसम्बर को आईटीआई नाहन के प्रांगण में होगा कैम्पस इंटरव्यू का आयोजन
यंगवार्ता न्यूज़ - नहन  13-12-2024
औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान नाहन के प्रधानाचार्य अशरफ  ने जानकारी देते हुए बताया कि 16 दिसम्बर को इस संस्थान के प्रांगन में ब्लू स्टार इंडिया लिमिटेड कालाआंब द्वारा कैम्पस इंटरव्यू का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि कम्पनी द्वारा इस इंटरव्यू के माध्यम से आईटीआई पास इलेक्ट्रीकल, फिटर तथा अन्य तकनीकी व्यवसायों के 100 लड़कां व लड़कियों का चयन किया जाएगा। 
चयनित उम्मीदवारों को कंपनी द्वारा 19500/- रुपये तथा शिक्षार्थी को 1600/-रुपये प्रतिमाह दिया जाएगा। इसके अतिरिक्त कंपनी की ओर से वर्दी, नाश्ता तथा दोपहर का भोजन निशुल्क प्रदान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि आईटीआई पास  प्रशिक्षणार्थियों के लिए अपना भविष्य संवारने का यह बेहतरीन मौका है। उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक आईटीआई पास लड़कें व लड़कियां इस कैम्पस इंटरव्यू का लाभ उठाए।      

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow