नाहन विधानसभा में विकास कार्यों को मिली नई गति , विधायक अजय सोलंकी मिश्रवाला और सैनवाला में किये भवनों के शिलान्यास

नाहन के विधायक अजय सोलंकी ने आज पटवार वृत्त मिश्रवाला और सैनवाला-मुबारकपुर के नवनिर्मित भवनों का शिलान्यास किया गया , जिससे क्षेत्रवासियों को प्रशासनिक कार्यों में सुविधा मिलेगी। इस अवसर पर विधायक अजय सोलंकी ने दोनों पंचायतों के लोगों से संवाद कर उनकी समस्याओं को सुना और प्राथमिकता के आधार पर उनके समाधान के लिए आवश्यक निर्देश दिए

Feb 27, 2025 - 20:02
Feb 27, 2025 - 20:19
 0  22
नाहन विधानसभा में विकास कार्यों को मिली नई गति , विधायक अजय सोलंकी मिश्रवाला और सैनवाला में किये भवनों के शिलान्यास
 
यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन  27-02-2025

नाहन के विधायक अजय सोलंकी ने आज पटवार वृत्त मिश्रवाला और सैनवाला-मुबारकपुर के नवनिर्मित भवनों का शिलान्यास किया गया , जिससे क्षेत्रवासियों को प्रशासनिक कार्यों में सुविधा मिलेगी। इस अवसर पर विधायक अजय सोलंकी ने दोनों पंचायतों के लोगों से संवाद कर उनकी समस्याओं को सुना और प्राथमिकता के आधार पर उनके समाधान के लिए आवश्यक निर्देश दिए। 
गांववासियों की विकास से जुड़ी लगभग सभी मांगों को पूरा करने की प्रतिबद्धता जताते हुए उन्होंने कहा कि नाहन विधानसभा का समग्र विकास उनका मुख्य उद्देश्य है। उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य केवल बुनियादी विकास तक सीमित नहीं है, बल्कि माननीय मुख्यमंत्री  की सोच के अनुरूप व्यवस्था परिवर्तन की दिशा में नाहन को बहुत आगे ले जाना है। सड़कें, शिक्षा, स्वास्थ्य, प्रशासनिक सुविधाएं, रोजगार, सभी क्षेत्रों में बदलाव लाने का हमारा संकल्प है। 
हम चाहते हैं कि नाहन विधानसभा एक आदर्श क्षेत्र बने, जहां हर नागरिक को मूलभूत सुविधाएं आसानी से उपलब्ध हों और पारदर्शी प्रशासन की मिसाल कायम हो। विकास की यह यात्रा जनता के सहयोग और विश्वास से ही संभव हो पाई है। हम जनता के सेवक हैं और हर समय उनके हित में काम करने के लिए तत्पर रहेंगे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow