यंगवार्ता न्यूज़ - हमीरपुर 30-10-2025
जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक वीरवार को यहां हमीर भवन में सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर की अध्यक्षता में आयोजित की गई, जिसमें विभिन्न विकासात्मक परियोजनाओं और कल्याणकारी योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई। इस अवसर पर अधिकारियों को संबोधित करते हुए अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा कि जिला में नेशनल हाईवे, पीएमजीएसवाई की सड़कों और मेडिकल कालेज सहित सभी विकास कार्यों में गति और गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाना चाहिए। शिमला-मटौर फोरलेन हाईवे, हमीरपुर बाईपास और हमीरपुर-अवाहदेवी-मंडी नेशनल हाईवे के निर्माण को पूरा करने के लिए नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआई) और सड़क परिवहन एवं हाईवे मंत्रालय के अधिकारियों ने जो समयसीमा निर्धारित की है, उसके भीतर ही कार्य पूरा होना चाहिए। अन्य सड़कों के निर्माण में भी ग्रेडिएंट, ड्रेनेज और अन्य सभी मानकों का विशेष ध्यान रखें।
बरसात के बाद सड़कों के किनारे झाड़ियों की कटाई के लिए पीडब्ल्यूडी आधुनिक तकनीक का प्रयोग करे। उन्होंने कहा कि पीएम सूर्या घर योजना आम लोगों के लिए वरदान साबित हो सकती है। इस योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार होना चाहिए, ताकि अधिक से अधिक लोग अपने घरों की छतों पर सरकारी अनुदान से सौर ऊर्जा संयंत्र लगा सकें। सांसद निधि के कार्यों की समीक्षा करते हुए अनुराग सिंह ठाकुर ने सभी बीडीओ को इन कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण करने के निर्देश दिए। किसी कार्य में कोई अड़चन आ रही है तो उसके बारे में तुरंत सांसद कार्यालय को सूचित करें। अगर केंद्र सरकार के स्तर पर किसी नियम या दिशा-निर्देश में संशोधन की आवश्यकता है तो उसके बारे में फीडबैक भी दें। उन्होंने कहा कि अन्य योजनाओं के क्रियान्वयन में भी कोई दिक्कत है तो संबंधित अधिकारी अपना फीडबैक अवश्य दें। उन्होंने कहा कि जिला में नई शहरी निकायों को केंद्र सरकार की अधिक से अधिक योजनाओं से लाभान्वित करने के लिए अधिकारी व्यापक योजनाएं तैयार करें।
सांसद ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत जिला के ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के पात्र परिवारों को धनराशि आवंटित की गई है। उन्होंने स्वयं सहायता समूहों को ऋण योजनाओं से जोड़ने, राजस्व रिकॉर्ड के डिजिटाइजेशन और यातायात व्यवस्था को सुधारने के लिए ड्राईविंग लाइसेंसिंग अथॉरिटी एवं पुलिस के स्तर पर आवश्यक सुधारों पर भी जोर दिया। सांसद ने टेली मेडिसिन को बढ़ावा देने, आयुष्मान भारत योजना के बिलों की अदायगी, बच्चों में पोषण की स्थिति और कई अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर भी अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी किए। उन्होंने कहा कि युवाओं को अटल पेंशन योजना से जोड़ने के लिए प्रेरित किया जाना चाहिए। क्योंकि, वे बहुत ही कम प्रीमियम अदा करके 60 साल की उम्र के बाद पेंशन पा सकते हैं।
इस अवसर पर उपायुक्त अमरजीत सिंह ने सांसद और दिशा के अन्य सदस्यों का स्वागत किया और बैठक में दिए गए दिशा-निर्देशों की अनुपालना का आश्वासन दिया। एडीसी अभिषेक गर्ग ने सभी मुद्दों का विस्तृत ब्यौरा प्रस्तुत किया। बैठक में विधायक इंद्र दत्त लखनपाल और आशीष शर्मा, जिला परिषद अध्यक्ष बबली देवी, समिति के अन्य गैर सरकारी सदस्यों, एसपी भगत सिंह ठाकुर और अन्य अधिकारियों ने भी भाग लिया।