राज्य सहकारी बैंक की सौलीखड्ड शाखा ने दुर्घटना में दिवंगत पवन सिंह के परिजनों को 2 लाख रुपये की बीमा राशि की प्रदान 

प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के अंतर्गत हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक की  सौलीखड्ड शाखा ने दुर्घटना में दिवंगत खाताधारक पवन सिंह के परिजनों को 2 लाख रुपये की बीमा राशि प्रदान की। यह राशि मृतक की पत्नी बिंद्रा देवी को सौंपी

Dec 16, 2025 - 15:20
Dec 16, 2025 - 15:31
 0  3
राज्य सहकारी बैंक की सौलीखड्ड शाखा ने दुर्घटना में दिवंगत पवन सिंह के परिजनों को 2 लाख रुपये की बीमा राशि की प्रदान 

यंगवार्ता न्यूज़ - मंडी    16-12-2025

प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के अंतर्गत हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक की  सौलीखड्ड शाखा ने दुर्घटना में दिवंगत खाताधारक पवन सिंह के परिजनों को 2 लाख रुपये की बीमा राशि प्रदान की। यह राशि मृतक की पत्नी बिंद्रा देवी को सौंपी गई।

शाखा प्रबंधक धनेश्वरु देवी और सहायक प्रबंधक अनिल धरवाल  ने सभी आवश्यक औपचारिकताएं शीघ्रता से पूर्ण कर बीमा क्लेम समय पर पीड़ित परिवार तक पहुंचाने में तत्परता दिखाई। पवन सिंह प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना से जुड़े हुए थे, जिसके अंतर्गत दुर्घटना में मृत्यु होने पर 2 लाख रुपये की आर्थिक सहायता का प्रावधान है।

बीमा राशि प्राप्त होने पर परिजनों ने बैंक प्रबंधन, शाखा कर्मचारियों और केंद्र सरकार की इस जनहितकारी योजना के प्रति आभार व्यक्त किया। शाखा प्रबंधक ने लोगों से अपील की कि वे बैंक में खाते खुलवाकर प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना और प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना से जुड़ें, ताकि भविष्य में आर्थिक सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow