केंद्र से तालमेल ही हिमाचल में खुलेंगे विकास के द्वार , केंद्र सरकार ने प्रदेश को दिया भरपूर पैसा : राज्यपाल
राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने कहा कि केंद्र सरकार से हिमाचल सरकार का तालमेल ही यहां विकास की राह खोल सकता है। हिमाचल सरकार के आपदा पर मदद नहीं देने के मामले में उन्होंने कहा कि केंद्रीय टीम का आकलन और राज्य सरकार की ओर से दिए वक्तव्य का आकलन कुछ और था। अगर ऐसी कोई बात है तो राज्य सरकार को नई दिल्ली जाना चाहिए और केंद्र सरकार से बात करनी चाहिए। केंद्र हिमाचल की अनदेखी नहीं करेगा

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 19-02-2025
राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने कहा कि केंद्र सरकार से हिमाचल सरकार का तालमेल ही यहां विकास की राह खोल सकता है। हिमाचल सरकार के आपदा पर मदद नहीं देने के मामले में उन्होंने कहा कि केंद्रीय टीम का आकलन और राज्य सरकार की ओर से दिए वक्तव्य का आकलन कुछ और था। अगर ऐसी कोई बात है तो राज्य सरकार को नई दिल्ली जाना चाहिए और केंद्र सरकार से बात करनी चाहिए। केंद्र हिमाचल की अनदेखी नहीं करेगा। अगर कहीं गलतफहमी होती है तो उसे बैठकर दूर करना चाहिए। केवल कह देने से ही नहीं होगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश के मंत्रियों को केंद्रीय मंत्रियों से वार्ता अपने विभागीय संदर्भ में करनी चाहिए।
What's Your Reaction?






