5 से 17 सितम्बर तक होगा वामन द्वादशी मेला का आयोजन : एल आर वर्मा

वामन द्वादशी मेला आगामी 15 से 17 सितंबर 2024 तक सरांहा मे आयोजित किया जाएगा। यह जानकारी अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी सिरमौर एल0 आर0 वर्मा

Aug 29, 2024 - 17:11
 0  44
5 से 17 सितम्बर तक होगा वामन द्वादशी मेला का आयोजन : एल आर वर्मा

यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन    29-08-2024

वामन द्वादशी मेला आगामी 15 से 17 सितंबर 2024 तक सरांहा मे आयोजित किया जाएगा। यह जानकारी अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी सिरमौर एल0 आर0 वर्मा ने आज जंज घर सरांहा में मेले के सफल आयोजन के सम्बन्ध में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी। 

उन्होने बताया की मेला का शुभारंभ 15 सितम्बर को वामन भगवान की पारम्परिक पूजा अर्चना से होगा। इसके पश्चात वामन भगवान की मूर्तियों को पालकी में बिठाकर सरांहा बाजार में भ्रमण कराया जाएगा। शोभायात्रा के दौरान स्थानीय लोगो व अन्य दलां द्वारा अनेक प्रकार की रंगारंग प्रस्तुतियां दी जाएगी।

उन्होंने बताया की मेले के दौरान दंगल का आयोजन किया जाएगा जिसमें प्रदेश व देश के अन्य राज्यों के पहलवानों को आमंत्रित किया जाएगा। उन्होंने कहा की मेले के दौरान तीनों दिन सांस्कृतिक सध्याओं का आयोजन किया जाएगा जिसमें स्थानीय कलाकारों को अधिमान दिया जाएगा। 

इसके अतिरिक्त 17 सितम्बर को महिलाओं की विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएगी जिसमें रस्साकसी, म्यूजिकल चेयर, मटका फोड़, मेहंदी इत्यादि प्रतियोगिताएँ प्रमुख हांगी। उन्होंने लोक निर्माण विभाग एवं खण्ड विकास अधिकारी सरांहा को मेला क्षेत्र में उचित साफ-सफाई व्यवस्था करने के निर्देश दिए। 

उन्होने बताया की एसडीएम पच्छाद मेला अधिकारी तथा उप-मण्डल पुलिस अधिकारी राजगढ़, मेला पुलिस अधिकारी, जबकि तहसीलदार पच्छाद मेला मजिस्ट्रेट हांगे। इसके अतिरिक्त मेले के सफल आयोजन के लिए मेला प्रबन्धन उप समीतियां का गठन किया जाएगा।

इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस सचिव दयाल प्यारी, जिला परिषद सदस्य नीलम शर्मा, पूर्व अध्यक्ष विधानसभा गंगू राम मुसाफिर के अतिरिक्त मेला समिति के सरकारी तथा गैर सरकारी सदस्य भी उपस्थित थे  

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow