आचार संहिता के दौरान पांवटा पुलिस के पास 81% हथियार जमा. NDPS एक्ट में दर्ज हुए कितने मामले पढ़िए....

उपमंडल पांवटा साहिब में आचार संहिता के दौरान पांवटा पुलिस ने नशे के अलग अलग मामलों में अभी तक 25 मामले दर्ज किए हैं। वहीं 81% हथियार जमा हुए। एसडीपीओ अदिति सिंह ने यंगवार्ता न्यूज़ को बताया कि आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस अवैध नशा माफियो पर नजर

Apr 25, 2024 - 19:54
 0  10
आचार संहिता के दौरान पांवटा पुलिस के पास 81% हथियार जमा. NDPS एक्ट में दर्ज हुए कितने मामले पढ़िए....

यंगवार्ता न्यूज़ - पांवटा साहिब    25-04-2024

उपमंडल पांवटा साहिब में आचार संहिता के दौरान पांवटा पुलिस ने नशे के अलग अलग मामलों में अभी तक 25 मामले दर्ज किए हैं। वहीं 81% हथियार जमा हुए। एसडीपीओ अदिति सिंह ने यंगवार्ता न्यूज़ को बताया कि आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस अवैध नशा माफियो पर नजर बनाये है।

उन्होंने बताया की पावंटा सब-डिवीजन में आचार संहिता के दौरान विभिन्न मामलों में 25 केस दर्ज किए गए हैं। जिसमें एनडीपीएस के 07 मामले तथा अवैध शराब तस्करी के 18 मामले दर्ज किए गए हैं।

आचार संहिता के दौरान पुलिस की विशेष नजर नशा तस्करों पर बनी हुई है,पांवटा में बाहरी क्षेत्र एवं राज्यों से आने वाले वाहनो को लगातार बॉर्डर पर ही रोक कर चेकिंग के माध्यम से नशा तस्करी पर नजर रखी जा रही है। 

ऐसे में यदि कोई भी व्यक्ति किसी भी गैर कानूनी गतिविधि में सुन संलिम्पत पाया जाता है तो उस पर पुलिस द्वारा कड़ी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है। एक और जहां पांवटा पुलिस सीमावर्ती क्षेत्रों पर पैनी नजर बनाए हुए है तो वहीं शहर के अंदर भी अवैध नशा माफियाओं की धरपकड़ पुलिस के द्वारा जारी है।

एसडीपीओ अदिति ने पांवटा साहिब की जनता से अपील करते हुए कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव से पहले सभी अपने हथियार पुलिस थाना  में जमा करवा दे अन्यथा कड़ी कार्यवाही अम्ल में लाई जाएगी। आचार संहिता के बाद भी पुलिस का नशे के खिलाफ यह अभियान जारी रखा जाएगा।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow