88.5 लाख रुपए की लागत से होगा भूड़पुर सड़क का निर्माण , विधायक अजय सोलंकी ने किया शिलान्यास 

भूड़पुर गांव में आज विधायक अजय सोलंकी ने यहां रिंग रोड समेत दो सड़कों और एक स्कूल के अतिरिक्त भवन का शिलान्यास किया। लंबे समय से लंबित इन मांगों के पूरा होने से स्थानीय लोगों को बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है। मीडिया से बात करते हुए विधायक अजय सोलंकी ने कहा कि आज भूड़पुर गांव में रिंग रोड का शिलान्यास किया गया है। उन्होंने कहा कि डेढ़ किलोमीटर लंबी रिंग रोड के निर्माण पर करीब 88 लाख 50 हजार रुपये की राशि खर्च की जाएगी

Jan 16, 2026 - 15:51
 0  3
88.5 लाख रुपए की लागत से होगा भूड़पुर सड़क का निर्माण , विधायक अजय सोलंकी ने किया शिलान्यास 
 
यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन  16-01-2026
भूड़पुर गांव में आज विधायक अजय सोलंकी ने यहां रिंग रोड समेत दो सड़कों और एक स्कूल के अतिरिक्त भवन का शिलान्यास किया। लंबे समय से लंबित इन मांगों के पूरा होने से स्थानीय लोगों को बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है। मीडिया से बात करते हुए विधायक अजय सोलंकी ने कहा कि आज भूड़पुर गांव में रिंग रोड का शिलान्यास किया गया है। उन्होंने कहा कि डेढ़ किलोमीटर लंबी रिंग रोड के निर्माण पर करीब 88 लाख 50 हजार रुपये की राशि खर्च की जाएगी। इस सड़क के बन जाने से क्षेत्र के लोगों को आवागमन में सुविधा मिलेगी और ग्रामीण इलाकों की कनेक्टिविटी मजबूत होगी। 
स्थानीय लोगों की यह मांग काफी समय से लंबित थी, जिसे अब पूरा किया जा रहा है। इसके अलावा विधायक अजय सोलंकी ने कून गांव में एक अन्य सड़क और स्कूल के अतिरिक्त भवन का भी शिलान्यास किया। विधायक ने कहा कि सरकार ग्रामीण क्षेत्रों में बुनियादी सुविधाओं को मजबूत करने के लिए लगातार प्रयासरत है। कार्यक्रम के दौरान विधायक ने क्षेत्रवासियों से निर्माण कार्य में सहयोग करने की अपील भी की, ताकि विकास कार्य समय पर पूरे हो सकें। विधायक ने कून गांव में राजकीय माध्यमिक विद्यालय के अतिरिक्त कमरों का उद्घाटन किया गया। 
साथ ही मक्कड़वाली खड्ड से माध्यमिक पाठशाला कून तक 650 मीटर लंबे संपर्क मार्ग का शिलान्यास किया गया, जो ₹40 लाख की लागत से निर्मित किया जाएगा। इस अवसर पर विद्यालय में शैक्षणिक सुविधाओं को और बेहतर बनाने के उद्देश्य से 3 नए कमरों तथा 2 शौचालयों के निर्माण की घोषणा भी की गई। विधायक अजय सोलंकी ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में सड़क, शिक्षा एवं बुनियादी ढांचे से जुड़े विकास कार्य उनकी प्राथमिकताओं में शामिल हैं और जनहित से जुड़े ऐसे कार्य भविष्य में भी निरंतर जारी रहेंगे। 
इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष ज्ञान चंद , रामस्वरूप , प्रताप , संजीव शर्मा , राय सिंह , राजेश, रामगोपाल , कश्मीर , संदीप , कुलदीप , अमर सिंह , शौकीन चंद , जय किशोर , सोहन लाल , जगदीश चंद , राजकुमार , कमल कुमार , हितेश , ग्राम पंचायत प्रधान रजनी देवी , एसएमसी अध्यक्ष रीना देवी , राम आसरा , मेहर चंद , सुरेश चंद , मोहर सिंह , धनी राम सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति एवं सभी प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow