यंगवार्ता न्यूज़ - पांवटा साहिब 02-10-2024
हिमाचल प्रदेश कौशल विकास निगम और स्वर्गीय बिध्याल बाजपेई मेमोरियल ट्रस्ट के साथ ई-कॉमर्स में युवाओं को सक्षम बनाने के लिए एमओयू साइन किया है। ई-कॉमर्स में युवाओं को भविष्य संवारने का यह एक बेहतर अवसर है। इसके लिए हिमाचल प्रदेश के पांवटा साहिब स्थित द प्लेनेट ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन की मार्फत एक परामर्श सत्र आयोजित किया जा रहा है।
द प्लेनेट ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशंस पांवटा साहिब के सीईओ अनिल शर्मा ने बताया कि हिमाचल प्रदेश कौशल विकास निगम और स्वर्गीय बिध्याल बाजपेई मेमोरियल ट्रस्ट के बीच ई-कॉमर्स टीम लीड की मार्फत एमओयू साइन हुआ है। उन्होंने कहा कि ई-कॉमर्स का प्रशिक्षण उत्तराखंड के देहरादून में एसबीबीएमटी में शत प्रतिशत प्लेसमेंट के साथ आयोजित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इसके लिए प्रतिभागी को न्यूनतम दसवीं पास अथवा जमा दो के साथ आईटीआई का होना आवश्यक है।
साथ ही वह हिमाचल का मूल निवासी होना चाहिए। अनिल शर्मा ने बताया कि ई-कॉमर्स में प्रशिक्षण के लिए एसबीबीएमटी द्वारा तीन अक्टूबर को द प्लेनेट ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन कौशल भवन पांवटा साहिब में एक परामर्श सत्र आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने युवाओं का आवाहन किया कि वह यदि ई - कॉमर्स के क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं तो वह तीन अक्टूबर को द प्लेनेट ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन पांवटा साहिब में आकर अपना पंजीकरण करवा सकता है।