उपमंडल पांवटा साहिब में 03 से 05 मार्च तक आयोजित होगा टीकाकरण अभियान  

एसडीएम पांवटा साहिब गुंजीत सिंह चिमा की अध्यक्षता में आज एसडीएम कार्यालय पांवटा साहिब में राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस के लिए ब्लॉक टास्क फोर्स समिति की बैठक आयोजित

Feb 29, 2024 - 19:38
 0  10
उपमंडल पांवटा साहिब में 03 से 05 मार्च तक आयोजित होगा टीकाकरण अभियान  

यंगवार्ता -न्यूज़  पांवटा साहिब    29-02-2024

एसडीएम पांवटा साहिब गुंजीत सिंह चिमा की अध्यक्षता में आज एसडीएम कार्यालय पांवटा साहिब में राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस के लिए ब्लॉक टास्क फोर्स समिति की बैठक आयोजित की गई।

उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि 03 से 05 मार्च तक पांवटा उपमंडल में राष्ट्रीय टीकाकरण अभियान के अंतर्गत  टीकाकरण अभियान आयोजित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस अभियान के तहत 04 ट्रांजिट बूथ बनाये गये हैं तथा इस दौरान तीन मोबाइल टीम भी कार्य करेगी।

उन्होंने ने बताया कि ब्लॉक में 138 बूथ स्थापित किए जाएंगे, जिसमें 05 वर्ष से कम उम्र के कुल 24089 बच्चों को पोलियो वैक्सीन की 02 बूंदें देने का लक्ष्य रखा गया है। क्षेत्र के लोगों से अनुरोध किया कि वह अपने बच्चों को बूथ प्वाइंट पर अवश्य लायें। 

ताकि सभी लाभार्थियों को पोलियो की खुराक दी जा सके। बैठक के दौरान खंड चिकित्सा अधिकारी राजपुर के. एल. भागत  सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी त्था कर्मचारी मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow