एचआरटीसी हिमाचल में लगाएगी 53 चार्जिंग स्टेशन , 123 करोड़ रुपये की राशि होगी व्यय 

हिमाचल पथ परिवहन निगम इलेक्ट्रिक बसों को बढ़ावा देने के लिए अब प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में चार्जिंग स्टेशन स्थापित करने जा रहा है। जानकारी के मुताबिक हिमाचल पथ परिवहन निगम द्वारा प्रदेश के 19 डिपो में इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन लगाए जाने हैं , जिनका चयन कर लिया गया है। बताते हैं कि जल्द ही इन इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशनों का निर्माण कार्य आरंभ हो जाएगा

Mar 24, 2024 - 20:09
 0  25
एचआरटीसी हिमाचल में लगाएगी 53 चार्जिंग स्टेशन , 123 करोड़ रुपये की राशि होगी व्यय 
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला  24-03-2024
हिमाचल पथ परिवहन निगम इलेक्ट्रिक बसों को बढ़ावा देने के लिए अब प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में चार्जिंग स्टेशन स्थापित करने जा रहा है। जानकारी के मुताबिक हिमाचल पथ परिवहन निगम द्वारा प्रदेश के 19 डिपो में इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन लगाए जाने हैं , जिनका चयन कर लिया गया है। बताते हैं कि जल्द ही इन इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशनों का निर्माण कार्य आरंभ हो जाएगा। हिमाचल पथ परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक रोहन चंद ठाकुर ने बताया कि सरकार द्वारा प्रदेश में इलेक्ट्रिक बसों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से 53 चार्जिंग स्टेशन लगाए जाने हैं , जिसके चलते हिमाचल पथ परिवहन निगम के 19 डिपो का चयन हुआ है। शीघ्र ही इन डिपो में चार्जिंग स्टेशनों का निर्माण कार्य आरंभ हो जाएगा। जानकारी के मुताबिक हिमाचल पथ परिवहन निगम शीघ्र ही 337 नहीं इलेक्ट्रिक बस से खरीदने जा रहा है। 
इन बसों के आने से पहले ही निगम चार्जिंग स्टेशनों का निर्माण करवा रहा है ताकि बसों को चार्ज करने में कोई परेशानी ना हो। बताते है कि निगम के ऊना डिपो में सर्वाधिक छह चार्जिंग स्टेशन स्थापित किए जाएंगे। ये चार्जिंग स्टेशन एचआरटीसी वर्कशॉप ऊना , न्यू बस अड्डा , बस अड्डा अंब , बस अड्डा दुलैहड़ , बस अड्डा दौलतपुर में तैयार किए जाएंगे। इसके अलावा वर्कशॉप ऊना में तीन फास्ट चार्जर और न्यू बस अड्डे में दो फास्ट चार्जिंग स्टेशन लगेंगे। इसके अलावा एक-एक चार्जिंग स्टेशन होगा। सोलन डिपो में पांच चार्जिंग स्टेशन बनाए जाएंगे। यहां सोलन बस अड्डा में दो फास्ट चार्जिंग स्टेशन , बस अड्डा राजगढ़ और बस अड्डा कुनिहार में एक , अर्की और सोलन वर्कशॉप में दो लगेंगे। हमीरपुर , देहरा , कुल्लू में चार-चार चार्जिंग स्टेशन स्थापित होंगे। शिमला शहर में ढली , रामनगर लालपानी , जुन्गा में चार्जिंग स्टेशन बनेंगे। 
 
 
ढली में तीन, लाल पानी और जुन्गा में दो-दो लगाए जाएंगे। शिमला ग्रामीण डिपो में बस अड्डा सुन्नी, ढली वर्कशॉप और बस अड्डा नारकंडा में चार्जिंग स्टेशन होंगे। नाहन डिपो में नाहन वर्कशॉप , नाहन बस अड्डा , पांवटा साहिब बस अड्डा में चार्जिंग स्टेशन बनेंगे। यहां एक-एक फास्ट चार्जिंग स्टेशन लगाया जाएगा। बिलासपुर , मंडी , नगरोटा बगवां में तीन-तीन चार्जिंग स्टेशन स्थापित होंगे। नालागढ़ , धर्मशाला , पालमपुर , पठानकोट में दो- दो चार्जिंग स्टेशन होंगे। तारादेवी वर्कशॉप, केलांग , सुंदरनगर , बैजनाथ में एक-एक चार्जिंग स्टेशन बनेंगे। प्रदेशभर में चार्जिंग स्टेशन के निर्माण के लिए 85 करोड़ रुपये की अनुमानित राशि खर्च की जाएगी। वहीं चार्जिंग स्टेशन लगाने के लिए 38 करोड़ रुपये खर्च होंगे। इस तरह इन स्टेशनों पर 123 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow