एचपीयू के रीजनल सेंटर धर्मशाला में नए कोर्स शुरू होने से हजारों छात्रों को मिलेगी सुविधा  

हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय शिमला के धर्मशाला स्थित मोहली में चल रहे रीजनल सेंटर में नए कोर्स शुरू किए जाएं  हजारों छात्रों को बड़ी सुविधा मिलेगी।

Apr 30, 2025 - 11:44
 0  7
एचपीयू के रीजनल सेंटर धर्मशाला में नए कोर्स शुरू होने से हजारों छात्रों को मिलेगी सुविधा  

यंगवार्ता न्यूज़ - धर्मशाला     30-04-2025

हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय शिमला के धर्मशाला स्थित मोहली में चल रहे रीजनल सेंटर में नए कोर्स शुरू किए जाएं  हजारों छात्रों को बड़ी सुविधा मिलेगी। दशकों बीत जाने के बाद भी इस केंद्र में नए कोर्स शुरू करने के लिए कोई प्रयास नहीं हो पाए हैं। 

रीजनल सेंटर के पास करीब 200 कनाल भूमि है, लेकिन यहां सिर्फ एलएलबी के लिए बनाए गए भवन में ही कुछ चुनिंदा पोस्ट ग्रेजुएट विषयों की पढ़ाई करवाई जा रही है। उम्मीद थी कि जल्द केंद्रीय विश्वविद्यालय का भवन धर्मशाला में बनकर तैयार होगा, इसलिए रीजनल सेंटर के बजाय केंद्रीय विश्वविद्यालय पर ही सभी की निगाहें लगी रही, लेकिन न तो धर्मशाला में सीयू के भवन का काम शुरू हो पाया और न ही रिजनल सेंटर का स्तर बढ़ाया गया।

हालांकि मंडी में विश्वविद्यालय बन गया। प्रदेश के पुराने कालेजों में शुमार डिग्री कालेज धर्मशाला में वर्ष 1992 में रीजनल सेंटर शुरू किया गया था, लेकिन हालात ऐसे हैं कि 2025 में भी निचले हिमाचल को उच्च शिक्षा देने वाला यह शिक्षण संस्थान अपने अस्तित्व की लड़ाई लड़ रहा है। 2013 में डिग्री कालेज से रीजनल सेंटर को खनियारा के मोहाली में शिफ्ट किया गया था। 

करीब 200 कनाल के इस रकबे में ना तो कोई नया भवन बनाया गया और ना ही छात्रों के लिए नए कोर्स शुरू किए गए। इतना ही नहीं, छात्र खिलाडिय़ों के लिए खेल मैदान भी विकसित नहीं किए गए। आलम यह है कि रिजनल सेंटर की खाली पड़ी भूमि पर करीब एक दर्जन से अधिक अवैध कब्जे हो गए हैं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow