कमजोर वर्गों का आर्थिक सशक्तिकरण सुनिश्चित करेगा राष्ट्रीय पोर्टल

पीएम-सोशल अपलिफ्टमेंट एंड इंप्लॉइमेंट बेस्ड पब्लिक वेलफेयर (पीएम-सूरज) राष्ट्रीय पोर्टल के शुभारंभ अवसर पर बुधवार शाम को उपायुक्त कार्यालय परिसर के वीडियो कांफ्रेंसिंग कक्ष में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया

Mar 14, 2024 - 16:06
 0  6
कमजोर वर्गों का आर्थिक सशक्तिकरण सुनिश्चित करेगा राष्ट्रीय पोर्टल

यंगवार्ता न्यूज़ - हमीरपुर  14-03-2024
पीएम-सोशल अपलिफ्टमेंट एंड इंप्लॉइमेंट बेस्ड पब्लिक वेलफेयर (पीएम-सूरज) राष्ट्रीय पोर्टल के शुभारंभ अवसर पर बुधवार शाम को उपायुक्त कार्यालय परिसर के वीडियो कांफ्रेंसिंग कक्ष में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। 
इस कार्यक्रम में उपायुक्त अमरजीत सिंह, एडीसी मनेश यादव, जिला कल्याण अधिकारी गीता मरवाहा , जिला अग्रणी प्रबंधक लक्ष्मी नारायण काजल, तहसील कल्याण अधिकारी राकेश पुरी, अन्य अधिकारी, पंचायती राज एवं शहरी निकायों के जनप्रतिनिधि तथा विभिन्न योजनाओं के लाभार्थी भी उपस्थित रहे। 
इस अवसर पर उपायुक्त ने बताया कि राष्ट्रीय पोर्टल का उद्देश्य समाज के कमजोर वर्गों को बैंकों द्वारा ब्याज दरों पर छूट प्रदान कर ऋण सहायता उपलब्ध करवाना है, जिससे कि उनका आर्थिक सशक्तिकरण सुनिश्चित हो सके। इससे पहले, जिला कल्याण अधिकारी गीता मरवाहा ने सभी अधिकारियों, स्थानीय निकायों के जनप्रतिनिधियों तथा लाभार्थियों का स्वागत किया। कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रीय स्तर के शुभारंभ समारोह का सीधा प्रसारण भी दिखाया गया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow