कांग्रेस ने तुष्टिकरण के लिए गढ़ा भगवा आतंकवाद का झूठा नैरेटिव : अनुराग ठाकुर

पूर्व केंद्रीय मंत्री व हमीरपुर लोकसभा क्षेत्र से सांसद अनुराग सिंह ठाकुर ने महाराष्ट्र के मालेगांव ब्लास्ट केस में एनआईए स्पेशल कोर्ट ने द्वारा सभी आरोपियों को बरी किए जाने को सत्य की जीत बताया और कहा कि हिंदू रक्षक हो सकता है मगर हिंदू कभी भक्षक नहीं हो सकता, हिंदू योद्धा हो सकता है मगर हिंदू कभी आतंकी नहीं हो सकता। अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा कि हम उस सनातन परंपरा के संवाहक हैं

Jul 31, 2025 - 19:11
 0  8
कांग्रेस ने तुष्टिकरण के लिए गढ़ा भगवा आतंकवाद का झूठा नैरेटिव : अनुराग ठाकुर

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला  31-07-2025

पूर्व केंद्रीय मंत्री व हमीरपुर लोकसभा क्षेत्र से सांसद अनुराग सिंह ठाकुर ने महाराष्ट्र के मालेगांव ब्लास्ट केस में एनआईए स्पेशल कोर्ट ने द्वारा सभी आरोपियों को बरी किए जाने को सत्य की जीत बताया और कहा कि हिंदू रक्षक हो सकता है मगर हिंदू कभी भक्षक नहीं हो सकता, हिंदू योद्धा हो सकता है मगर हिंदू कभी आतंकी नहीं हो सकता। अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा कि हम उस सनातन परंपरा के संवाहक हैं जो वसुधैव कुटुंबकम की भावना से ओत-प्रोत है। हिंदू रक्षक हो सकता है , मगर हिंदू कभी भक्षक नहीं हो सकता , हिंदू योद्धा हो सकता है। 
मगर हिंदू कभी आतंकी नहीं हो सकता। कांग्रेस पार्टी ने सिर्फ़ तुष्टिकरण व वोटबैंक की राजनीति के लिए भगवा आतंकवाद का झूठा नैरेटिव गढ़ा , देश की बहुसंख्यक जनता की धार्मिक भावनाओं को आहत किया और निरपराध हिंदुओं पर अपनी तुच्छ राजनीति के लिए फर्जी मुक़दमे थोपे।हिंदुओं के प्रति कांग्रेसी घृणा का प्रतीक मालेगांव बम धमाके के आरोपियों को एनआईए स्पेशल कोर्ट द्वारा दोषमुक्त किया जाना साफ़ दिखाता है कि सोनिया गांधी , पी. चिदंबरम व सुशील कुमार शिंदे नेताओं ने सनातन धर्म को बदनाम करने व देश की बहुसंख्यक जनता को नीचा दिखाने के लिए यह षड्यंत्र रचा था। 
आज कोर्ट ने उन सभी पीड़ितों को न्याय दिया है जो कांग्रेस के यूपीए सरकार के हिंदू विरोधी साजिश का शिकार हुए। 26/11 हमले के दौरान भी यूपीए  सरकार ने पाकिस्तान को बचाने के लिए ऐसे ही फर्जी नैरेटिव गढ़ने की असफल कोशिश कीं। उन दस सालों में कांग्रेस ने ऐसे ही आतंकवाद को कवर फायर दिया था जैसे आज दे रही है। कोर्ट का यह फैसला कांग्रेसी प्रॉपेगैंडा व इनके हिंदू विरोधी इकोसिस्टम पर करारा प्रहार है। हिंदू धर्म पवित्र है, निश्चल है और शांतिप्रिय है।  

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow