क्रस्ना डायग्नोस्टिक्स जल्द ही आईजीएमसी ओर हमीरपुर में अंत्य आधुनिक लैब करेगा स्थापित 

सरकारी अस्पतालों ओर पीएचसी स्तर पर सेवाएं दे रही क्रस्ना डायग्नोस्टिक्स जल्द ही शिमला आईजीएमसी अस्पताल ओर हमीरपुर में अंत्य आधुनिक लैब स्थापित करने जा रहा है। जिससे अस्पताल में आने वाले मरीजों को बड़ी राहत मिलेगी और कम समय में ही रिपोर्ट मिलेगी

Dec 12, 2023 - 18:54
 0  6
क्रस्ना डायग्नोस्टिक्स जल्द ही आईजीएमसी ओर हमीरपुर में अंत्य आधुनिक लैब करेगा स्थापित 

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला     12-12-2023

सरकारी अस्पतालों ओर पीएचसी स्तर पर सेवाएं दे रही क्रस्ना डायग्नोस्टिक्स जल्द ही शिमला आईजीएमसी अस्पताल ओर हमीरपुर में अंत्य आधुनिक लैब स्थापित करने जा रहा है। जिससे अस्पताल में आने वाले मरीजों को बड़ी राहत मिलेगी और कम समय में ही रिपोर्ट मिलेगी। मौजूदा समय में क्रस्ना लैब हर रोज पूरे प्रदेश में 40000 टेस्ट कर रही है और इन लैब के स्थापित होने से यह आंकड़ा 60000 तक पहुंच जाएगा। 

शिमला में आईजीएमसी अस्पताल के समीप ही यह हत्या आधुनिक लैब स्थापित की गई है जिसका जल्दी उद्घाटन किया जाएगा। क्रस्ना डायग्नोस्टिक्स के टेक्निकल हेड कमलेश खंडेलवाल ने कहा कि कृष्णा डायग्नोस्टिक्स हिमाचल प्रदेश में बड़े अस्पतालों के साथ ही पीएचसी स्तर पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं और 600 स्थानों पर सेवाएं दे रहा है ओर 192 लैब है। 

जहां से हर रोज 40000 की करीब सैंपल एकत्रित किए जा रहे हैं। क्रस्ना डायग्नोस्टिक्स बेहतर सुविधा दे रहा है और अंतरराष्ट्रीय मानकों पर खरा उतरा है इसको देखते हुए कृष्णा डायग्नोस्टिक्स को टांडा मेडिकल कॉलेज में अपनी एनएबीएल-मान्यतामिली है। जिससे ये साफ हो गया है कि क्रस्ना  डायग्नोस्टिक्स की रिपोर्ट को लेकर किसी भी तरह का समझौता नही करता है। 

वहीं बीते दिनों से अस्पताल सहित अन्य अस्पतालों में आ रही शिकायतों पर उन्होंने कहा कि शटडाउन होने के चलते ही रिपोर्ट देने में देरी होती है लेकिन उसके बैकअप के लिए अतिरिक्त अत्यधिक लाभ स्थापित की गई है। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow