खबर का असर : समाजसेवी योगिता गोयल और पूर्व सैनिक दीपक धवन करेंगे असहाय जितेंद्र की मदद

यंगवार्ता न्यूज़ में खबर प्रकाशित होने के बाद जितेंद्र की मदद के लिये कई हाथ आगे आये है। दरअसल जीतेंद्र जन्म से ही मानसिक तौर पर बीमार है माता-पिता की आर्थिक स्थिति इतनी कमजोर है कि ना तो वह उसे इलाज के लिए किसी अच्छे अस्पताल में ले जा सकते और ना ही घर की स्थिति इतनी अच्छी है कि उसे अच्छा खान-पान या रहन-सहन दिया जा सके

Sep 4, 2024 - 16:58
 0  111
खबर का असर : समाजसेवी योगिता गोयल और पूर्व सैनिक दीपक धवन करेंगे असहाय जितेंद्र की मदद

यंगवार्ता न्यूज़ - पांवटा साहिब    04-09-2024

पांवटा साहिब देवीनगर वार्ड 9 के निवासी जीतेंद्र की मदद के लिये समाजसेवी योगिता गोयल नें जहाँ प्रतिमाह राशन रखने की जिम्मेदारी ली है तो वहीं सैनिक कल्याण बोर्ड के उपनिदेशक दीपक धवन अपनी सेलेरी से प्रतिमाह एक हज़ार रुपए देंगे। 

यंगवार्ता न्यूज़ में खबर प्रकाशित होने के बाद जितेंद्र की मदद के लिये कई हाथ आगे आये है। दरअसल जीतेंद्र जन्म से ही मानसिक तौर पर बीमार है माता-पिता की आर्थिक स्थिति इतनी कमजोर है कि ना तो वह उसे इलाज के लिए किसी अच्छे अस्पताल में ले जा सकते और ना ही घर की स्थिति इतनी अच्छी है कि उसे अच्छा खान-पान या रहन-सहन दिया जा सके।

ऐसे में मीडिया के माध्यम से प्रकाशित हुई कुछ खबरों से कुछ समाजसेवी द्वारा आगे मदद के लिए हाथ बढ़ाया गया है। जिनमें से एक महिला समाज सेवी योगिता गोयल जितेंद्र के घर मासिक राशन भरने का जिम्मा तो लिया ही है साथ ही दीपक धवन जो इस वक्त सैनिक कल्याण बोर्ड के उपनिदेशक है। 

यंगवार्ता न्यूज़ की जानी मानी सोशल वर्कर योगिता नें बताया की उन्हें बच्चे की रिपोर्ट्स जैसे ही मिलती है तुरंत इलाज शुरु करेंगे। जितनी मदद हो सके करेंगे इतना ही नहीं जिस हॉस्पिटल में डॉक्टर इलाज के लिये कहते है। वहीं से जितेंद्र का इलाज करवाया जाएगा। योगिता गोयल ने गरीब परिवार को राशन का जिम्मा तो लिया ही है साथ ही में बच्चों के इलाज के लिए भी प्रयास करेंगी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow