चाखड़ के नेहरू युवा क्लब तून में दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ

ग्राम पंचायत चाखड़ के नेहरू युवा क्लब तून ने अपनी 26वीं दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ रविवार को किया, जिसमें भाजपा जिला सचिव राकेश गौतम ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की

Feb 9, 2025 - 19:26
 0  5
चाखड़ के नेहरू युवा क्लब तून में दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ

यंगवार्ता न्यूज़ - दाड़लाघाट    09-02-2025

ग्राम पंचायत चाखड़ के नेहरू युवा क्लब तून ने अपनी 26वीं दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ रविवार को किया, जिसमें भाजपा जिला सचिव राकेश गौतम ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। इस अवसर पर आयोजकों शशि पाल,राकेश कुमार और रोशन लाल ने बताया कि इस प्रतियोगिता में वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। 

इस प्रतियोगिता का मुख्य आकर्षण है। भाजपा जिला सचिव राकेश गौतम ने इस अवसर पर युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि खेलकूद प्रतियोगिताएं युवाओं को एकजुट करने और उनकी प्रतिभा को निखारने का एक अच्छा माध्यम हैं। उन्होंने युवाओं से नशे से दूर रहने पर जोर दिया और कहा कि नशा युवाओं के भविष्य को बर्बाद कर सकता है। 

प्रतियोगिता में कई स्थानीय टीमों ने भाग लिया और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इस अवसर पर श्याम चौधरी,नरेश शर्मा,पवन गौतम,ओम प्रकाश शर्मा,कमल ठाकुर,प्रेम कंवर,भगत राम,राकेश ठाकुर,शशि ठाकुर सहित अन्य मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow