14 वीं नेशनल ड्राप रॉ बॉल के लिए पटना पहुंची हिमाचल की टीम     

बिहार की राजधानी पटना स्थित माउंट लिटेरा जी स्कूल बिहेटा में आयोजित 14वीं सब जूनियर और जूनियर ड्राप रॉ बॉल प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए हिमाच ल प्रदेश की टीम पटना पहुंच चुकी

Jan 5, 2025 - 19:15
 0  23
14 वीं नेशनल ड्राप रॉ बॉल के लिए पटना पहुंची हिमाचल की टीम     

यंगवार्ता न्यूज़ - सोलन     05-01-2025
 
बिहार की राजधानी पटना स्थित माउंट लिटेरा जी स्कूल बिहेटा में आयोजित 14वीं सब जूनियर और जूनियर ड्राप रॉ बॉल प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए हिमाच ल प्रदेश की टीम पटना पहुंच चुकी है।

हिमाचल प्रदेश ड्राप रॉ बॉल एसोसिएशन के महासचिव गोबिंद सिंह ने बताया कि हिमाचल की टीम  कोच ज्ञान मेहता व डीआर शर्मा है। हिमाचल की टीम में हर्ष, वंश, नमन, उमंश, निशिकांत, हर्षित, कार्तिक, ऋषभ,अभिनव, सक्षम डोगरा, अर्पित, सक्षम, निखिल, अंशुल, धु्रव, मिथिल,आदित्य, रचित कपूर, अनिश, अक्षय सामटा, आदर्श शामिल है।
 
उन्होंने बताया कि यह प्रतियोगिता 4 जनवरी से 7 जनवरी तक चलेगी इसमें सब जूनियर और जूनियर वर्ग के 21 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow