चार मार्च से होगी दसवीं की वार्षिक परीक्षाएं, बोर्ड ने जारी की डेटशीट

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने 10वीं और जमा 2 कक्षा की नियमित व राज्य मुक्त विद्यालय की वार्षिक परीक्षा, कंपार्टमैंट, श्रेणी सुधार व अतिरिक्त विषय की परीक्षाओं को लेकर शैड्यूल जारी

Jan 18, 2025 - 21:00
 0  23
चार मार्च से होगी दसवीं की वार्षिक परीक्षाएं, बोर्ड ने जारी की डेटशीट

यंगवार्ता न्यूज़ - धर्मशाला    18-01-2025

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने 10वीं और जमा 2 कक्षा की नियमित व राज्य मुक्त विद्यालय की वार्षिक परीक्षा, कंपार्टमैंट, श्रेणी सुधार व अतिरिक्त विषय की परीक्षाओं को लेकर शैड्यूल जारी कर दिया है। दसवीं और जमा दो कक्षा की वार्षिक परीक्षाएं 4 मार्च से शुरू होंगी। दसवीं कक्षा की परीक्षाएं 4 से 24 मार्च जबकि जमा दो की 4 से 29 मार्च तक संचालित की जाएंगी। 

परीक्षाएं प्रात:कालीन सत्र में सुबह 8:45 से दोपहर 12 बजे तक आयोजित की जाएंगी। शिक्षा बोर्ड सचिव डा. मेजर विशाल शर्मा के मुताबिक अंग्रेजी, गणित, हिंदी, सामाजिक विज्ञान, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी तथा संस्कृत विषयों के प्रश्नपत्र तीन सीरीज ए, बी, सी में उपलब्ध करवाए जाएंगे जबकि गणित, सामाजिक विज्ञान व विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विषयों के प्रश्नपत्र ई-सीरीज में केवल विशेष आवश्यकता वाले परीक्षार्थियों को ही उपलब्ध करवाए जाएंगे।

इन विषयों में परीक्षा देने वाले परीक्षार्थियों को अनिवार्य है कि वह आबंटित प्रश्नपत्र में दी गई सीरीज को उत्तरपुस्तिका के मुख्य पृष्ठ पर निर्धारित ब्लाॅक में बड़े अक्षरों में लिखें। परीक्षार्थियों को प्रश्नपत्र और उत्तरपुस्तिका सुबह 8:45 बजे आबंटित की जाएगी। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow