जुन्गा में होली पर एचआरटीसी के ड्राईवर कंडक्टर की बेहरमी से पिटाई, दोनों IGMC में भर्ती 

होली के जनून में मदमस्त कुछ हुडदंगबाजियों ने जुन्गा में एचआरटीसी के ड्राईवर और  कंडक्टर की बेरहमी से पिटाई की । गहरी चोंटे आने पर ड्राईवर और  कंडक्टर दोनों आईजीएमसी में उपचाराधीन

Mar 26, 2024 - 15:27
 0  26
जुन्गा में होली पर एचआरटीसी के ड्राईवर कंडक्टर की बेहरमी से पिटाई, दोनों IGMC में भर्ती 

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला   26-03-2024

होली के जनून में मदमस्त कुछ हुडदंगबाजियों ने जुन्गा में एचआरटीसी के ड्राईवर और  कंडक्टर की बेरहमी से पिटाई की । गहरी चोंटे आने पर ड्राईवर और  कंडक्टर दोनों आईजीएमसी में उपचाराधीन है। बस ड्राईवर हितेन्द्र कुमार के अनुसार बीते कल एचआरटीसी की बस नंबर एचपी 03बी-6189 शिमला से साधुपुल जा रही थी। 

पुराना जुन्गा से वापिस लौटते हुए पंचायत घर जुन्गा के समीप कुछ युवक सड़क पर होली खेल रहे थे। बस के लिए साईड मांगने पर होली के जनून में मस्त युवाओं ने ड्राईवर हितेन्द्र कुमार को पकड़कर बस से खींचने की कोशिश की गई। 

जिस पर बस कंडक्टर राहुल चैहान  ने ड्राईवर का बचाव करने पर  युवाओं ने उसे बालों से खींच कर नीचे लाया गया और उसकी बेहरमी से पिटाई कर दी और उसे अधमरा कर डाला। दूसरी ओर कुछ युवाओं ने ड्राईवर को मारा ओर उसके सिर पर बिजली की टयूबें फाड़ दी ।

एचआरटीसी ड्राईवर यूनियन के प्रधान मान सिंह ठाकुर ने ड्राईवर और कंडक्टर के साथ हुए इस हादसे की कड़ी भत्र्सना की है और उन्होने सरकार को चेतावनी दी कि इस मामले से जुड़े सभी आठ आरोपियों को यदि शीघ्र गिरफ्तार नहीं किया गया तो वह पूरे प्रदेश में चक्का जाम कर देगें । 

उन्होने जुन्गा पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए बताया कि जुन्गा बाजार में यह घटना करीब सांय चार बजे पेश आई।  जबकि घटनास्थल से पुलिस चैकी की दूरी एक सौ मीटर थी और पुलिस करीब दो घंटे बाद मौेके पर पहूंची। इसके बावजूद भी किसी भी हुड़दंगाबाजी को हिरासत में नहीं लिया गया। 

मान सिंह ठाकुर ने बताया कि मुख्यमंत्री के निजी सचिव  के फोन करने के उपरांत जुन्गा पुलिस हरकत में आई। जोकि बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है। क्षेत्रीय प्रबंधक एचआरटीसी शिमला पंकज ठाकुर ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही वह मौके पर पहंूच गए थे । 

उन्होने इस घटना की चिंता प्रकट करते हुए कहा कि निगम के फील्ड स्टाॅफ प्रतिकूल परिस्थितियों के बावजूद अपनी सेवाएं देते हैं और इस प्रकार की घटनाओं ने उनका मनोबल गिरता है जोकि चिंतन का विषय है ।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिमला रतन नेगी से जब इस बारे बात की गई है । उन्होने बताया कि इस मामले की गहनता से जांच की जा रही है तथा इस मामले से जुुड़े सभी आरोपियों को शीघ्र की हिरासत में ले लिया जाएगा ।

एसएचओ ढली विरोचन नेगी  ने बताया कि एचआरटीसी स्टाफ के साथ हुई मारपीट मामले में  अभी तक चार व्यक्तियों को हिरासत में लिया गया है। जिनकी पीड़ित एचआरटीसी कर्मचारियों द्वारा शिनाख्त होने उपरांत उनके खिलाफ कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी ।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow