डूबता हुआ जहाज है कांग्रेस , हार सामने देख चुनाव लड़ने से पीछे हट रहे कांग्रेस के नेता : राकेश जमवाल

एनडीए के 400 पार के नारे के बाद और देश विदेश में प्रधानमंत्री मोदी की लोकप्रियता को देखते हुए कांग्रेस की स्थिति आज युद्ध से पहले पीठ दिखा कर भागने जैसी हो गई हैं। विधायक व भाजपा मुख्य प्रवक्ता राकेश जमवाल ने मीडिया को जारी एक ब्यान में कहा कि आज प्रदेश में मुख्यमंत्री बनने के सपने देखने वाले नेता चाहे वो सांसद प्रतिभा सिंह हो या रामलाल और कौल सिंह चुनाव लड़ने से मुकर रहें हैं

Mar 20, 2024 - 18:46
Mar 20, 2024 - 19:04
 0  7
डूबता हुआ जहाज है कांग्रेस , हार सामने देख चुनाव लड़ने से पीछे हट रहे कांग्रेस के नेता : राकेश जमवाल
यंगवार्ता न्यूज़ - मंडी  20-03-2024
एनडीए के 400 पार के नारे के बाद और देश विदेश में प्रधानमंत्री मोदी की लोकप्रियता को देखते हुए कांग्रेस की स्थिति आज युद्ध से पहले पीठ दिखा कर भागने जैसी हो गई हैं। विधायक व भाजपा मुख्य प्रवक्ता राकेश जमवाल ने मीडिया को जारी एक ब्यान में कहा कि आज प्रदेश में मुख्यमंत्री बनने के सपने देखने वाले नेता चाहे वो सांसद प्रतिभा सिंह हो या रामलाल और कौल सिंह चुनाव लड़ने से मुकर रहें हैं , उन्हें आभास हो गया हैं कि एक बार फिर केंद्र में भाजपा की सरकार प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में बनने जा रही हैं। 
अपने चुनाव न लड़ने के ब्यान से एन नेताओं ने प्रधानमंत्री मोदी एक बार फिर देश का नेतृत्व करें को मौन स्वीकृति दे दी हैं। विधायक राकेश जमवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के कार्यकाल में देश ने आश्चर्यचकित करने वाले आयाम स्थापित किए हैं और भारत देश की सफलता का डंका विदेशों में भी बजा हैं। उन्होंने कहा कांग्रेस को खुद को साबित करने का मौका मिलता रहा , परन्तु परिवार वाद के कारण कांग्रेस उसमें सफल नहीं हो पाई। आज आलम ये हैं कि कांग्रेस के नेता या तो चुनाव लड़ने से ही मुकर रहे हैं या फिर मिले हुए टिकटों को भी वापिस कर रहे हैं जो कि खुद में कांग्रेस की बदहाली को बयां करती हैं। 
गांधी परिवार एक ही ब्रांड से जनता का मोहभंग हो गया हैं। उन्होंने कहा कि आज विपक्ष चुनाव लड़ने का साहस खो बैठा हैं और सोनिया गांधी सरीखे नेता भी चुनाव न लड़ कर राज्यसभा के रास्ते संसद में आना चाह रहे हैं। केंद्र में भाजपा के अलावा कोई विकल्प नहीं बच गया है। हिमाचल प्रदेश के सन्दर्भ में बात करते हुए विधायक राकेश जमवाल ने कहा कि हिमाचल में अपनी सरकार होते हुए मुख्यमंत्री अपने राज्यसभा प्रत्याशी की सीट नहीं बचा पाए इसलिए यह कहना गलत नहीं कि कांग्रेस एक डूबता जहाज है जिससे उसके कप्तान भी सवारी नहीं करना चाहते हैं। 
महिलाओं को 1500 ₹ देने पर विधायक राकेश जमवाल ने कहा कि 22 लाख महिलाओं को पहली कैबिनेट में 1500₹ की गारंटी सरकार की प्रमुख गारंटी थी। आज सरकार उसको भी शर्तों की पेचीदगी में फसा कर जनता को गुमराह कर रही हैं। जबकि सरकार की इस घोषणा को पूरा करने की न कोई ठोस नीति बनी है न ही सरकार की कोई नियत हैं। 2022 में झूठी गारंटी दे कर प्रदेश को ठगा फिर बजट का रोना रो कर उन्हें पूरा करने से पीछे हटते रहे। आज फिर लोकसभा व उपचुनाव देख कर फिर जनता को ठगना चाहते हैं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow