एसपीयू परिसर में दो नए पाठ्यक्रमों 11 पीजी कोर्स के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू

एसपीयू परिसर में 11 पीजी पाठ्यक्रमों के लिए प्रवेश प्रक्रिया भी शुरू हो गई है और दो नए पाठ्यक्रम एमए लोक प्रशासन और एमएससी जियो इफोरमेटिक्स भी इसी शैक्षणिक सत्र से शुरू होंगे। इन पाठ्यक्रमों के लिए प्रवेश सह काउंसलिंग तिथि शीघ्र ही अधिसूचित की जाएगी। यह बात उप कुलपति डॉ. अनुपमा सिंह ने यूनिवर्सिटी की एक साल की उपलब्धियों और मौजूदा समय में चल रही काउंसलिंग की जानकारी देते हुए कही

Aug 27, 2023 - 18:50
 0  18
एसपीयू परिसर में दो नए पाठ्यक्रमों 11 पीजी कोर्स के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू

यंगवार्ता न्यूज़ - मंडी  27-08-2023
एसपीयू परिसर में 11 पीजी पाठ्यक्रमों के लिए प्रवेश प्रक्रिया भी शुरू हो गई है और दो नए पाठ्यक्रम एमए लोक प्रशासन और एमएससी जियो इफोरमेटिक्स भी इसी शैक्षणिक सत्र से शुरू होंगे। इन पाठ्यक्रमों के लिए प्रवेश सह काउंसलिंग तिथि शीघ्र ही अधिसूचित की जाएगी। यह बात उप कुलपति डॉ. अनुपमा सिंह ने यूनिवर्सिटी की एक साल की उपलब्धियों और मौजूदा समय में चल रही काउंसलिंग की जानकारी देते हुए कही। उन्होंने कहा कि बहुत कम स्टाफ के बाद भी विवि ने छात्र हित में सराहनीय कार्य किया है। उन्होंने कहा कि बाकी पाठ्यक्रमों के लिए काउंसलिंग का कार्यक्रम इस प्रकार से रहेगा। 
 
एमबीए में सभी विषयों में 410 सीटें हैं। इसमें सब्सिडाइज 275 और नॉन सब्सिडाइज्ड 135 सीटें हैं। उन्होंने कहा कि वह विश्वविद्यालय के विकास के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेंगी और उच्च शिक्षा के ऐसे संस्थानों के माध्यम से ज्ञान के प्रसार के लक्ष्यों को प्राप्त करने में सरकार की अपेक्षाओं को पूरा करेंगी। उन्होंने राज्य सरकार का धन्यवाद करते हुए कहा कि यूनिवर्सिटी की इन उपलब्धियों में सरकार का काफी सहयोग मिला है। सरदार पटेल यूनिवर्सिटी मंडी के एक साल कार्यकाल के संपूर्ण होने पर बताया कि बीते साल के शैक्षणिक सत्र में यूनिवर्सिटी ने 5 जिलों के 36-37 हजार छात्रों की परीक्षाएं करवाई जिसके परिणाम भी आना शुरू हो गए हैं। कहा कि यूनिवर्सिटी में टीचिंग में 47 और नान टीचिंग में 60 पद खाली हैं जिनको भरने के लिए सरकार से आग्रह किया गया है। 
 
जैसे ही सरकार से निर्देश आएंगे तत्काल वो प्रक्रिया भी जल्द शुरू की जाएगी। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय में न्यूनतम स्टाफ होने के बावजूद विश्वविद्यालय न केवल परिसर में चल रहे पाठ्यक्रमों के लिए बल्कि इससे संबद्ध पांच जिलों मंडी, कुल्लू , लाहौल और स्पीति, कांगड़ा और चंबा के 119 कॉलेजों और 36 बीएड कॉलेजों में भी परीक्षाएं आयोजित कर रहा है। उन्होंने बताया कि इस वर्ष लगभग 36000 छात्र अपने प्रथम वर्ष की यूजी परीक्षाओं में उपस्थित हुए और इतने ही छात्रों ने दूसरे वर्ष में प्रवेश लिया है, इसके अलावा इस वर्ष मौजूदा मौसम की स्थिति के कारण प्रवेश तिथियों के विस्तार के कारण प्रथम वर्ष के प्रवेश भी प्रक्रिया में हैं। 
 
पीजी पाठ्यक्रमों वाले 16 कॉलेजों में पीजी कक्षाओं के लिए प्रवेश प्रक्रिया भी एक साथ चल रही है। एचपीयू यूआईटी ने बीटेक डिग्री कोर्स की खाली सीटों को भरने के लिए पहली प्रवेश मेरिट जारी कर दी है। संस्थान ने लेटरल एंट्री की सीटों के लिए भी ओपन राउंड की पहली मेरिट जारी कर वेबसाइट पर अपलोड कर दी है। संस्थान ने मेरिट में शामिल विद्यार्थियों को 28 अगस्त तक ऑनलाइन मोड से निर्धारित फीस जमा करवाने का समय दिया है। संस्थान ओपन राउंड की मेरिट के बाद खाली रहने वाली सीटों के लिए 29 अगस्त को दूसरी मेरिट सूची जारी करेगा। निदेशक प्रो. अमरजीत सिंह ने बताया कि मेरिट वेबसाइट पर है। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow