ड्यूटी के दौरान आकस्मिक मृत्यु होने पर पुलिस कर्मियों को अब 2 करोड़ रुपये तक का मिलेगा बीमा कवरेज  

ड्यूटी के दौरान आकस्मिक मृत्यु होने पर पुलिस कर्मियों को अब 2 करोड़ रुपये तक का बीमा कवरेज मिलेगा। हिमाचल प्रदेश पुलिस विभाग और यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के बीच हुए पुलिस सैलरी पैकेज एमओयू में यह प्रावधान

Jul 24, 2025 - 20:02
 0  59
ड्यूटी के दौरान आकस्मिक मृत्यु होने पर पुलिस कर्मियों को अब 2 करोड़ रुपये तक का मिलेगा बीमा कवरेज  

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला    24-07-2025

ड्यूटी के दौरान आकस्मिक मृत्यु होने पर पुलिस कर्मियों को अब 2 करोड़ रुपये तक का बीमा कवरेज मिलेगा। हिमाचल प्रदेश पुलिस विभाग और यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के बीच हुए पुलिस सैलरी पैकेज एमओयू में यह प्रावधान किया गया है। 

एमओयू के प्रावधानों के अनुसार पुलिस कर्मियों के परिजनों को भी पर्सनल एक्सीडेंट कवर का लाभ मिलेगा। साथ ही रियायती ब्याज पर विभिन्न प्रकार के ऋण भी ले सकेंगे। पुलिस कर्मियों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के लिए साल में एक बार निशुल्क हेल्थ चैकअप की भी सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी। 

पुलिस विभाग ने सभी अग्रणी बैंकों के साथ सेलरी पैकेज एमओयू कर रखा है। कर्मचारी बैंकों की ओर से दिए जा रहे लाभों के आधार पर स्वयं बैंक का चयन कर सकते हैं। 

पुलिस महानिदेशक अशोक तिवारी ने बताया कि पुलिस विभाग के सेवारत और सेवानिवृत कर्मियों और उनके परिजनों को बेहतर वित्तीय सुरक्षा और सुविधाएं मिल सकें इसके लिए यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के साथ करार किया गया है। 2 करोड़ के बीमा कवर के अलावा परिजनों को भी पर्सनल एक्सीडेंट कवर, ऋणों पर रियायती ब्याज और मुफ्त स्वास्थ्य जांच की भी सुविधा मिलेगी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow