दीपावली त्यौहार को लेकर चयनित स्थानों पर ही बेच पाएंगे आतिशबाजी

दीपावली त्यौहार को लेकर बेचे जाने वाली आतिशबाजी चयनिय स्थानों पर ही बेची जा सकेंगी। भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों समेत बाजारों में आतिशबाजी बेचने पर पूर्णत प्रतिबंध रहेगा

Oct 19, 2024 - 14:15
 0  12
दीपावली त्यौहार को लेकर चयनित स्थानों पर ही बेच पाएंगे आतिशबाजी

नाहन के ऐतिहासिक चौगान मैदान में 28 से 31 अक्टूबर तक लगेंगे स्टॉल

कालाअंब व ददाहू में भी आतिशबाजी बिक्री के लिए स्थान चिन्हित

यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन     19-10-2024

दीपावली त्यौहार को लेकर बेचे जाने वाली आतिशबाजी चयनिय स्थानों पर ही बेची जा सकेंगी। भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों समेत बाजारों में आतिशबाजी बेचने पर पूर्णत प्रतिबंध रहेगा। जिसको लेकर एसडीएम नाहन राजीव संख्यान ने संबंधित विभागों के साथ एक बैठक आयोजित कर आवश्यक दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं। 

नियमों की उल्लंघना करने वाले दुकानदारों पर सख्त कार्रवाई करने को भी कहा है। मीडिया से रूबरू हुए एसडीएम नाहन  राजीव संख्यान ने बताया कि दीपावली त्यौहार पर  नाहन के चौगान मैदान में आतिशबाजी बेची जाएगी। जहां 28 से 31 अक्तूबर तक स्टाल लगाएं जाएंगे। जिसको लेकर नगर परिषद को निर्देश दे दिए गए है। 

नगर परिषद को चौगान में भी सुरक्षा की दृष्टि से स्टाल लगाते समय 20 फुट की दूरी मेंटेन रखने को कहा है।इसके अलावा चौगान के साथ लगे फायर हायट्रेंट की समय रहते जांच करें। उन्होंने बताया कि दीपावली त्यौहार को लेकर खरीदारी करने आने वाले लोगों को पार्किंग सुविधा भी चौगान मैदान में दिए जाने का प्रस्ताव व्यापार मंडल की ओर से आया है जिस पर विचार किया जा रहा है। 

इसके अलावा ददाहू व कालाअंब क्षेत्र में भी खुले स्थान पर बिक्री के निर्देश दिए गए है। उन्होंने बताया कि बैठक में SHO नाहन, कालाअंब, ददाहू, अग्निश्मन विभाग के अधिकारी, नगर परिषद अधिकारी समेत व्यपार मंडल के पदाधिकारियों ने भाग लिया। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow