दुनिया में एक सशक्त, संवेदनशील व प्रगतिशील लोकतांत्रिक देश भारत : राघव शर्मा

राजकीय महाविद्यालय ऊना में 14वां जिला स्तरीय राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। समारोह में जिला निर्वाचन अधिकारी व उपायुक्त ऊना राघव शर्मा ने मुख्य अतिथि के रुप में शिरकत की

Jan 25, 2024 - 18:58
 0  7
दुनिया में एक सशक्त, संवेदनशील व प्रगतिशील लोकतांत्रिक देश भारत : राघव शर्मा

यंगवार्ता न्यूज़ - ऊना    25-01-2024

राजकीय महाविद्यालय ऊना में 14वां जिला स्तरीय राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। समारोह में जिला निर्वाचन अधिकारी व उपायुक्त ऊना राघव शर्मा ने मुख्य अतिथि के रुप में शिरकत की। समारोह में निर्वाचन विभाग ऊना द्वारा मतदान के महत्व के विषय में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया गया। 

जिसमें विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों ने भाग लिया। समारोह में मतदाता फोटोयुक्त पहचान पत्र बनाने, मतदान के महत्व तथा निर्वाचन आयोग के विषय में महत्वपूर्ण जानकारियां सांझा की गई। इस अवसर पर मतदान के महत्त्व के संबंध में भारत के मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार का प्रेरणादायक संदेश भी दिखाया गया। 

समारोह में उपायुक्त ऊना ने लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा बनाए रखने के संबंध में उपस्थित लोगों को शपथ भी दिलवाई। उपायुक्त ऊना ने कहा कि भारत दुनिया में एक सशक्त, संवेदनशील तथा प्रगतिशील लोकतांत्रिक देश है जहां पर बिना किसी भेदभाव के समाज के सभी वर्गों की मतदान में एक समान सहभागिता है। 

हिमाचल प्रदेश के लिए यह गर्व की बात है कि आजादी के पश्चात हुए पहले चुनावों में पहले मतदाता श्याम शरण नेगी का संबंध हिमाचल प्रदेश के जिला किन्नौर से था तथा उन्होंने ताउम्र चुनावों के मतदान में बढ़ चढ़कर भाग लिया तथा श्याम शरण नेगी आज भी हम सब के लिए प्रेरणादायक हैं। देश में हुए पहले लोकसभा चुनावों के पश्चात बर्ष 2019 के चुनावों तक निरंतर मतदान में वृद्धि हो रही है। 

उपायुक्त ऊना ने कहा कि विवेक के साथ मताधिकार का प्रयोग करना स्वस्थ लोकतंत्र का आधार है उन्होंने 1 अप्रैल 2024 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले युवाओं का आह्वान किया कि वे  बूथ लेवल अधिकारियों अथवा ऑनलाइन प्रक्रिया के माध्यम से अपना वोट बनाएं तथा  जीवन भर मतदान में हिस्सा लेने का प्रण ले व अन्य लोगों को भी इसके लिए प्रेरित करें।

इस अवसर पर निर्वाचन विभाग के तहसीलदार सुमन कपूर व नायब तहसीलदार अजय कुमार, सुदेश शर्मा प्रधानाचार्य राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ऊना सहित विभिन्न विद्यालयों के अध्यापक तथा प्रतिभागी छात्र छात्राएं तथा अन्य लोग भी उपस्थित थे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow