गेहूं की फसल काटने को लेकर मजदूरों द्वारा मांगी जा रही मनमानी दिहाड़ी पर बिफरे किसान  

गेहूं की फसल काटने को लेकर मजदूरों द्वारा मांगी जा रही मनमानी दिहाड़ी पर किसान बिफर पड़े हैं। बुधवार सुबह इस मामले को लेकर किसानों और मजदूरों के बीच शहर के एमसी पार्क के बाहर जबरदस्त हंगामा

Apr 24, 2024 - 16:03
 0  92
गेहूं की फसल काटने को लेकर मजदूरों द्वारा मांगी जा रही मनमानी दिहाड़ी पर बिफरे किसान  

यंगवार्ता न्यूज़ - ऊना   24-04-2024

गेहूं की फसल काटने को लेकर मजदूरों द्वारा मांगी जा रही मनमानी दिहाड़ी पर किसान बिफर पड़े हैं। बुधवार सुबह इस मामले को लेकर किसानों और मजदूरों के बीच शहर के एमसी पार्क के बाहर जबरदस्त हंगामा हो गया। 

गेहूं की कटाई का काम करने वाले मजदूर 800 से 900 रुपया प्रति दिहाड़ी मांग रहे हैं, जबकि कैनाल के हिसाब से ठेका करने पर एक कनाल का 1200 से 1500 रुपया मांगा जा रहा है। पहले ही कुदरत की मार झेल रहे किसानों के लिए मजदूरों की यह रेट कमर तोड़ने वाले साबित हो रहे हैं। 

जिला मुख्यालय के एमसी पार्क के बाहर बुधवार सुबह इस मामले को लेकर किसानों और मजदूरों के बीच हुए हंगामे में किसानों ने मजदूरों को मौके से भगा दिया। हालांकि अब मजदूरों द्वारा मांगी जा रही मनमानी दिहाड़ी का मामला डीसी के दरबार भी जा पहुंचा है।

किसानों ने डीसी ऊना से मांग की है कि मजदूरों पर थोड़ा अंकुश लगाया जाए। दूसरी तरफ गेहूं फसल की कटाई के चलते कंस्ट्रक्शन लाइन से जुड़े मजदूर भी अपना काम छोड़कर मनमानी दिहाड़ी हासिल करने के लिए एमसी पार्क पहुंच रहे हैं।

गेहूं की फसल काटने को लेकर मजदूरों द्वारा मांगी जा रही मनमानी दिहाड़ी पर किसान बिफर पड़े हैं। बुधवार सुबह इस मामले को लेकर किसानों और मजदूरों के बीच शहर के एमसी पार्क के बाहर जबरदस्त हंगामा

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow