दो दिन चलने के बाद मांजू डाबरी मांदर बस सेवा बंद, लोगों का सरकार के प्रति रोष 

पर्याप्त संख्या में  सवारियां होने के बावजूद  हिमाचल पथ परिवहन निगम शिमला द्वारा उद्घाटन के दो दिन बाद मांजू डाबरी , मांदर बस सेवा बंद कर दी गई। जिससे  लोगों में सरकार के प्रति  आक्रोश की ज्वाला भड़क गई

Mar 21, 2024 - 15:43
 0  6
दो दिन चलने के बाद मांजू डाबरी मांदर बस सेवा बंद, लोगों का सरकार के प्रति रोष 

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला    21-03-2024

पर्याप्त संख्या में  सवारियां होने के बावजूद  हिमाचल पथ परिवहन निगम शिमला द्वारा उद्घाटन के दो दिन बाद मांजू डाबरी , मांदर बस सेवा बंद कर दी गई। जिससे  लोगों में सरकार के प्रति  आक्रोश की ज्वाला भड़क गई है । क्षेत्र के निवासी नेक चंद शर्मा  ने बताया  कि आजादी के 75 साल बीत जाने पर बीते 12 मार्च को इस बलदेंया धार से मांजू डाबरी मादर (क्यारटूनाला) सड़क का उद्घाटन किया गया।

इसके उपरांत इस रोड़ पर हिमरी बस को वाया मांजू डाबरी मांदर होते भेजा गया था । दो दिन बाद बिना किसी कारण से इस बस को एचआरटीसी ने बंद करके क्षेत्र की जनता के साथ बहुत बड़ा कुठाराघात किया है।

नेक चंद शर्मा  और किसान सभा कसुपंटी के सचिव जय शिव ठाकुर ने बताया कि उद्घाटन के पहले दिन करीब 50 और दूसरे दिन इससे भी ज्यादा लोग बस में बैठकर शिमला पहूंचे परंतु लोगों को यह मालूम नहीें था कि उनकी खुशी दो दिन बाद निराशा में बदल जाएगी । इस बस सेवा के आंरंभ होने से विशेषकर किसानों, स्कूली बच्चों, आईजीएमसी जाने वाले रोगियों को काफी लाभ मिल रहा था।

इनका कहना है  कि  इस रूट पर दो दिन बस सेवा आरंभ करके  लोगों  के साथ सरकार ने बहुत बड़ा मजाक किया है जिसका जवाब लोगों ने लोकसभा चुनाव में देने का मन बना लिया है। जयशिव ठाकुर और नेक चंद शर्मा ने परिवहन निगम से सवाल किया है  कि इस रूट पर बस किस आधार पर बन्द की गई है । जबकि इस रूट पर सवारियों की कोई कमी थी। 

उन्होंने कहा कि यदि इस रूट पर पुनः बस सेवा आरंभ नहीं की गई तो किसान सभा और क्षेत्र के लोग आन्दोलन करने से गुरेज नहीं करेगें क्योंकि बड़े संघर्ष के उपरांत लोगों ने इस सड़क को बनाया है। क्षेत्रीय प्रबंधक एचआरटीसी शिमला यूनिट-3 अंकुर वर्मा  ने बताया कि निदेशालय के निर्देशानुसार इस बस सेवा को बंद कर दिया गया है। 
 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow