नाहन में बेलगाम कांग्रेस नेताओं के खिलाफ एफआईआर ,  पुलिसकर्मी के साथ बदसलूकी के आरोप

नाहन में कांग्रेस नेता व स्थानीय विधायक के बेहद करीबी माने जाने वाले दो पूर्व पार्षदों पर पिस्तौल की नोक पर धमकाने और डराने का मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ था की उक्त दोनों नेताओं के खिलाफ न केवल एक और शिकायत दर्ज हुई बल्कि और एफआरआर भी दर्ज हुई

Sep 12, 2023 - 21:41
 0  502
नाहन में बेलगाम कांग्रेस नेताओं के खिलाफ एफआईआर ,  पुलिसकर्मी के साथ बदसलूकी के आरोप

यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन  12-09-2023

नाहन में कांग्रेस नेता व स्थानीय विधायक के बेहद करीबी माने जाने वाले दो पूर्व पार्षदों पर पिस्तौल की नोक पर धमकाने और डराने का मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ था की उक्त दोनों नेताओं के खिलाफ न केवल एक और शिकायत दर्ज हुई बल्कि और एफआरआर भी दर्ज हुई है। इस बार आम आदमी नहीं बल्कि पुलिसकर्मी के साथ बदसलूकी का मामला दर्ज हुआ है। 
जानकारी के मुताबिक कांग्रेस नेताओं पर नाहन में एक पुलिसकर्मी के साथ बदसलूकी और मारपीट करने के आरोप लगे है , जिसके बाद पुलिसकर्मी की शिकायत पर नाहन पुलिस थाना में विभिन्न धाराओं के तहत 2 कांग्रेस नेताओं सहित 3 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। यह कांग्रेस नेता स्थानीय विधायक अजय सोलंकी के करीबी बताए जा रहे है। 
जानकारी के मुताबिक सोमवार देर रात गुन्नूघाट पुलिस चौकी के समीप कांग्रेस नेताओं ने ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी के साथ बदसलूकी की इसके बाद सोमवार देर रात ही पुलिसकर्मी की शिकायत पर कांग्रेस नेताओं के खिलाफ  मामला दर्ज किया गया है। मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी हेडक्वार्टर रमाकांत ठाकुर ने कहा है कि कांग्रेस नेताओं से इस मामले को लेकर पूछताछ की जा रही है। 
पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत पुलिसकर्मी की शिकायत पर यह मामला दर्ज किया गया है। गौर हो की इससे पहले उक्त दोनों कांग्रेस नेताओं ने डा. वाईएस परमार मेडिकल कालेज एवं अस्पताल के सुरक्षा इंचार्ज ने कांग्रेस के पूर्व पार्षद एवं विधायक अजय सोलंकी के बेहद करीबी कपिल गर्ग उर्फ़ मोंटी और वर्तमान पार्षद राकेश गर्ग उर्फ़ पपली के खिलाफ पुलिस में शिकायत दी थी कि उपरोक्त दोनों कांग्रेस नेताओं में उसके साथ न केवल बदसलूकी की बल्कि धमकी की दी है।
 बताते है कि उक्त कांग्रेस नेताओं द्वारा डॉ. वाईएस परमार मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में अपने सुरक्षा कर्मी रखने का दबाव बनाया गया , जब सुरक्षा इंचार्ज ने मना किया तो उक्त नेताओं ने उसको धमकाना शुरू किया , नेताओं के धमकी से डरे सहमे सुरक्षा इंचार्ज ने पुलिस में शिकायत दी है। जबकि गत दिनों स्थानीय ग्रामीणों ने कांग्रेस नेता कपिल गर्ग के खिलाफ लेकर एक शिकायत जिला के एसपी रमन कुमार मीणा के पास पहुंचे थे और उक्त नेता के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गुहार लगाई है। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow