निजी अस्पतालों को हिमकेयर व आयुष्मान कार्ड का नही हुआ भुगतान

निजी अस्पतालों को हिमकेयर व आयुष्मान कार्ड पर इलाज करने के पश्चात सरकार द्वारा दिए जाने वाली राशि लंबित होने के चलते निजी अस्पताल प्रबंधन भारी परेशानियों का सामना कर रहा है। स्टाफ को देने के लिए वेतन के लाले पड़े

Jun 8, 2024 - 15:52
 0  16
निजी अस्पतालों को हिमकेयर व आयुष्मान कार्ड का नही हुआ भुगतान

11 जून से डीसी कार्यालय के बाहर निजी अस्पताल प्रबंधन देंगे धरना

 यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन  08-06-2024

निजी अस्पतालों को हिमकेयर व आयुष्मान कार्ड पर इलाज करने के पश्चात सरकार द्वारा दिए जाने वाली राशि लंबित होने के चलते निजी अस्पताल प्रबंधन भारी परेशानियों का सामना कर रहा है। स्टाफ को देने के लिए वेतन के लाले पड़े है। 

कामकाज प्रभावित हो रहा है। जिसके पश्चात अब निजी अस्पताल प्रबंधन ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए 11 जून से धरने पर बैठने की भी चेतावनी दे डाली है। मीडिया से रूबरू हुए नाहन के श्रीसाई अस्पताल के निदेशक डॉ दिनेश बेदी ने बताया कि बीते 1 साल से हिमकेयर व आयुष्मान कार्ड पर इलाज करने के पश्चात सरकार के पास उनके दो अस्पतालों के करीब तीन से चार करोड रुपए लंबित है। 

उन्हें अब अपने अस्पताल में तैनात स्टाफ के वेतन देने की भी परेशानी खड़ी हो गई है। जिसके खिलाफ अब आक्रोशित निजी अस्पताल प्रबंधन अपने स्टाफ के साथ 11 जून से डीसी कार्यालय नाहन के बाहर धरना प्रदर्शन पर बैठेगा। 

अगर जल्द लंबीत राशि सरकार द्वारा जारी नहीं की जाती तो अस्पतालों में दी जा रही है सुविधाओं पर भी विराम लग सकता है। ऐसे में हिमकेयर व आयुष्मान कार्ड का लाभ उठा रहे गरीब दबके के लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow