नीट परीक्षा में दुग्गल कॅरियर पब्लिक स्कूल पांवटा की छात्रा खुशबू मलिक ने जमाई धाक 

गुरु की नगरी पांवटा साहिब स्थित दुग्गल कॅरियर पब्लिक स्कूल की छात्रा खुशबू मलिक ने नीट की परीक्षा में अपनी काबिलियत का लोहा बनवाया है। एनटीए द्वारा घोषित किए गए नीट परीक्षा परिणाम में दुग्गल कॅरियर पब्लिक स्कूल की छात्रा खुशबू मलिक ने  700 में से 540 अंक हासिल किए है। दुग्गल कॅरियर पब्लिक स्कूल के प्रिंसिपल नरेंद्र कौशल ने बताया कि हर वर्ष होने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं में दुग्गल कॅरियर पब्लिक स्कूल के छात्र बेहतर परिणाम दे रहे हैं

Jun 7, 2024 - 20:02
Jun 7, 2024 - 22:41
 0  146
नीट परीक्षा में दुग्गल कॅरियर पब्लिक स्कूल पांवटा की छात्रा खुशबू मलिक ने जमाई धाक 
यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन  07-06-2024
गुरु की नगरी पांवटा साहिब स्थित दुग्गल कॅरियर पब्लिक स्कूल की छात्रा खुशबू मलिक ने नीट की परीक्षा में अपनी काबिलियत का लोहा बनवाया है। एनटीए द्वारा घोषित किए गए नीट परीक्षा परिणाम में दुग्गल कॅरियर पब्लिक स्कूल की छात्रा खुशबू मलिक ने  700 में से 540 अंक हासिल किए है। दुग्गल कॅरियर पब्लिक स्कूल के प्रिंसिपल नरेंद्र कौशल ने बताया कि हर वर्ष होने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं में दुग्गल कॅरियर पब्लिक स्कूल के छात्र बेहतर परिणाम दे रहे हैं। 

उन्होंने कहा कि  दुग्गल कॅरियर पब्लिक स्कूल चार वर्षो से छात्रों को स्कूली शिक्षा के साथ साथ प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी भी करवाता है। उन्होंने बताया कि चार जून को घोषित नीट की परीक्षा परिणाम में दुग्गल कॅरियर पब्लिक स्कूल की छात्रा खुशबू मलिक ने नीट की परीक्षा में बेहतर अंक प्राप्त किये हैं। उन्होंने कहा कि छात्रा ने अपनी सफलता का श्रेय दुग्गल कॅरियर पब्लिक स्कूल के अनुभवी शिक्षकों को दिया है। 
उन्होंने कहा कि दुग्गल कॅरियर पब्लिक स्कूल विद्यार्थियों को न केवल स्कूली शिक्षा बल्कि नीट , जेई मेंस के अलावा अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में भी बेहतर परिणाम ला रहे हैं , जिसके चलते दुग्गल कॅरियर पब्लिक स्कूल के प्रति लोगों का विश्वास बढ़ा है और हर वर्ष स्कूल के छात्र प्रतियोगी परीक्षाओं में अव्वल आ रहे हैं। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow