पंचायत सहायक सचिव ने एसडीएम पर हमले की कोशिश, बचाव करने आए क्लर्क और हेड कांस्टेबल चोटिल
डोडरा क्वार उपमंडल में बैठक के दौरान पंचायत सहायक सचिव ने एसडीएम के साथ गाली-गलौज की और हमला करने का प्रयास किया। मौके पर मौजूद कर्मचारी जब बीच-बचाव करने लगे तो सचिव ने उन पर भी हमला

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 25-03-2025
डोडरा क्वार उपमंडल में बैठक के दौरान पंचायत सहायक सचिव ने एसडीएम के साथ गाली-गलौज की और हमला करने का प्रयास किया। मौके पर मौजूद कर्मचारी जब बीच-बचाव करने लगे तो सचिव ने उन पर भी हमला किया। इसमें एक लिपिक और हेड कांस्टेबल को चोटें आई हैं। पुलिस ने सचिव के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
बीईओ कार्यालय डोडरा क्वार में तैनात लिपिक सुच्चा सिंह ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि सोमवार दोपहर बाद करीब 1.15 बजे उपमंडलीय कार्यालय में बैठक चल रही थी। इस दौरान पंचायत जाखा में तैनात सहायक सचिव नारायण सिंह वहां आया और बिना किसी कारण के बैठक में मौजूद एसडीएम से गाली-गलौज व धमकाने लगा।
एसडीएम ने जब उसे शांत रहने के लिए कहा तो गुस्से में नारायण सिंह एसडीएम की ओर भागा और हमला करने का प्रयास किया। इस दौरान जब बैठक में मौजूद अन्य कर्मचारियों ने पुलिस चौकी फोन कर नारायण सिंह को रोकने का प्रयास किया, तो नारायण सिंह ने उन्हीं पर हमला कर दिया। इस दौरान लिपिक सुच्चा सिंह तथा डोडरा क्वार में तैनात हेड कांस्टेबल गुलाब को चोटें आई है।
पंचायत सहायक सचिव नारायण सिंह डोडरा क्वार उपमंडल के धंद्रवाड़ी गांव का निवासी है। हालांकि, पुलिस ने उसे काबू कर लिया है। पुलिस की शुरुआती जांच में सचिव मानसिक रूप से परेशान बताया जा रहा है। हालांकि, यह पता नहीं चल पाया है कि उसने हमला क्यों किया।
What's Your Reaction?






