स्वर्गीय चिकित्सा अधिकारी डॉ सन्दीप शर्मा की स्मृति में ड्रॉप्स ऑफ हॉफ संस्था ने लगाया रक्तदान शिविर
सिरमौर जिला में पिछले एक दशक से भी अधिक समय से रक्त देकर लोगों की जान बचाने वाले ड्रॉप्स ऑफ होप संस्था नाहन द्वारा आज सराहा सिविल अस्पताल में एक रक्तदान शिविर का आयोजन

यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन 25-03-2025
सिरमौर जिला में पिछले एक दशक से भी अधिक समय से रक्त देकर लोगों की जान बचाने वाले ड्रॉप्स ऑफ होप संस्था नाहन द्वारा आज सराहा सिविल अस्पताल में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने रक्तदान किया।
संस्था के अध्यक्ष ईशान राव ने बताया कि इस शिविर का आयोजन सराहां सिविल अस्पताल के स्वर्गीय पूर्व वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ संदीप शर्मा की याद में किया गया था जिसमें करीब 145 लोगों ने रक्तदान किया।
उन्होंने कहा कि डॉक्टर संदीप शर्मा ने सराहां के अलावा विभिन्न क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवा में विशेष योगदान दिया था। ईशान राव ने कहा कि संस्था द्वारा लगातार लोगों से रक्तदान के लिए आगे आने की अपील की जा रही है ताकि रक्तदान के जरिए लोगों की बहुमूल्य जीवन को बचाया जा सके।
What's Your Reaction?






