प्रदेश के पांच शक्तिपीठों में नवरात्र के छठे दिन 61 हजार श्रद्धालुओं ने नवाया शीश  

प्रदेश के पांच शक्तिपीठों में नवरात्र मेले के छठे दिन शुक्रवार को 61 हजार श्रद्धालुओं ने मईया के चरणों में शीश नवाया। मंदिरों में दिनभर प्रदेश के शक्तिपीठों में मां के जयकारे गूंजते रहे

Oct 21, 2023 - 15:41
 0  8
प्रदेश के पांच शक्तिपीठों में नवरात्र के छठे दिन 61 हजार श्रद्धालुओं ने नवाया शीश  

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला     21-10-2023

प्रदेश के पांच शक्तिपीठों में नवरात्र मेले के छठे दिन शुक्रवार को 61 हजार श्रद्धालुओं ने मईया के चरणों में शीश नवाया। मंदिरों में दिनभर प्रदेश के शक्तिपीठों में मां के जयकारे गूंजते रहे। चिंतपूर्णी, ज्वालाजी, नयनादेवी, बज्रेश्वरी देवी व चामुंडा देवी मंदिर में 60 हजार श्रद्धालुओं ने माथा टेका। 

आश्विन नवरात्र मेले के पांचवें दिन प्रदेश के चार शक्तिपीठों में मां के चरणों में भक्तों ने 26 लाख 12 हजार 317 रुपए का नकद चढ़ावा चढ़ाया है। 152 ग्राम 390 मिली सोना और दो किलो 143 ग्राम चांदी चढ़ावे के रूप में प्राप्त हुई है। ऊना जिला के उपायुक्त राघव शर्मा ने बताया कि चिंतपूर्णी मंदिर में नवरात्र मेले के छठे दिन करीब 11 हजार श्रद्धालुओं ने शीश नवाया। 

नवरात्र मेले के पांचवें दिन मंदिर न्यास को सात लाख 66 हजार 806 रुपए चढ़ावा, दो ग्राम सोना और 18 ग्राम चांदी चढ़ावे के रूप में प्राप्त हुई है। नयना देवी मंदिर में छठे नवरात्र पर 20 हजार श्रद्धालुओं ने माथा टेका। मंदिर अधिकारी विपिन ठाकुर ने बताया कि नवरात्र मेले के पांचवें दिन मंदिर न्यास को 11 लाख 86 हजार 653 रुपए नकद चढ़ावा और एक किलो 515 ग्राम चांदी चढ़ावे के रूप में प्राप्त हुई है। 

ज्वाला जी मंदिर में शुक्रवार को सात हजार श्रद्धालु नतमस्तक हुए। मंदिर अधिकारी अनिल ने बताया कि नवरात्र मेले के पांचवें दिन मंदिर न्यास को पांच लाख 38 हजार 320 रुपये का नकद चढ़ावा और 610 ग्राम चांदी चढ़ावे के रूप में प्राप्त हुई है। 

बज्रेश्वरी देवी मंदिर में शुक्रवार को 12 हजार श्रद्धालुओं ने माथा टेका। मंदिर अधिकरी नीलम राणा ने बताया कि नवरात्र मेले के पांचवें दिन छह लाख चार हजार 681 रुपए चढ़ावा चढ़ा है। चामुंडा मंदिर में नवरात्र मेले के छठे दिन दस हजार श्रद्धालुओं ने मईया के चरणों में शीश नवाया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow