प्रदेश में 22 व 23 जुलाई तक कई भागों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी

हिमाचल प्रदेश के कई भागों में बीती रात झमाझम बारिश दर्ज की गई। नाहन में 63.9, कंडाघाट 48.0, धाैलाकुआं 39.5, पच्छाद 27.3 और शिमला में 26.4 मिलीमीटर बारिश दर्ज

Jul 19, 2024 - 13:34
 0  19
प्रदेश में 22 व 23 जुलाई तक कई भागों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला    19-07-2024

हिमाचल प्रदेश के कई भागों में बीती रात झमाझम बारिश दर्ज की गई। नाहन में 63.9, कंडाघाट 48.0, धाैलाकुआं 39.5, पच्छाद 27.3 और शिमला में 26.4 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। राजधानी शिमला में कई दिनों बाद बारिश हुई। वहीं आज राजधानी में हल्की धूप खिलने के साथ धुंध छाई हुई है। 

माैसम विज्ञान केंद्र शिमला की ओर से राज्य के कई भागों में एक सप्ताह तक भारी बारिश का येलो-ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। 22 व 23 जुलाई के लिए कई भागों में भारी से बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। 

शिमला में न्यूनतम तापमान 16.5, सुंदरनगर 23.6, भुंतर 23.2, कल्पा 15.9, धर्मशाला 21.0, ऊना 25.0, नाहन 24.1, पालमपुर 20.5, सोलन 20.6, मनाली 20.2, कांगड़ा 23.2, मंडी 25.8, बिलासपुर 25.9, हमीरपुर 25.3, चंबा 22.7, डलहाैजी 15.6, जुब्बड़हट्टी 21.0, कुफरी 21.0, नारकंडा 14.5, भरमाैर 18.6, रिकांगपिओ 20.3, धाैलाकुआं 23.7, बरठीं 25.1, समदो 18.3, कसाैली 17.4, पांवटा साहिब 26.0, देहरा गोपीपुर 27.0, ताबो 16.5 और मशोबरा में 16.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow