बायोमीट्रिक मशीनों पर हाजिरी नहीं लगाने वाले शिक्षकों के खिलाफ होगी कड़ी कार्रवाई 

हिमाचल प्रदेश के जिन सरकारी स्कूलों में बायोमीट्रिक मशीनें खराब हैं वहां के शिक्षकों और गैर शिक्षकों को रजिस्टर पर दो टाइम की हाजिरी लगानी होगी। स्कूल प्रिंसिपलों को इसकी ईमेल रोजाना उपनिदेशक कार्यालय को भेजनी भी होगी

Oct 30, 2024 - 13:16
 0  28
बायोमीट्रिक मशीनों पर हाजिरी नहीं लगाने वाले शिक्षकों के खिलाफ होगी कड़ी कार्रवाई 

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला    30-10-2024

हिमाचल प्रदेश के जिन सरकारी स्कूलों में बायोमीट्रिक मशीनें खराब हैं वहां के शिक्षकों और गैर शिक्षकों को रजिस्टर पर दो टाइम की हाजिरी लगानी होगी। स्कूल प्रिंसिपलों को इसकी ईमेल रोजाना उपनिदेशक कार्यालय को भेजनी भी होगी।

उच्च शिक्षा निदेशालय ने कई स्कूलों में शिक्षकों और गैर शिक्षकों की बायोमीट्रिक हाजिरी नहीं लगने पर कड़ा संज्ञान लेते हुए ये दिशा-निर्देश दिए हैं। शिक्षा निदेशक डॉ. अमरजीत कुमार शर्मा ने खराब बायोमीट्रिक मशीनों को प्राथमिकता के आधार पर जल्द से जल्द इसे दुरुस्त करवाने के निर्देश भी दिए हैं।

हिमाचल प्रदेश में बायोमीट्रिक मशीनों पर हाजिरी नहीं लगाने वाले शिक्षकों के खिलाफ अब कड़ी कार्रवाई भी होगी। बायोमीट्रिक से हाजिरी लगाना सभी शिक्षकों और गैर शिक्षकों के लिए अनिवार्य है। इसके बावजूद कई स्कूलों में शिक्षक और गैर शिक्षक मशीनों से हाजिरी नहीं लगा रहे हैं। 

कई स्कूलों में लंबे समय से बायोमीट्रिक मशीनें खराब हैं। ऐसे में शिक्षा निदेशालय ने सभी जिला उपनिदेशकों से ऐसे स्कूलों की जानकारी देने को कहा, जहां अभी तक बायोमीट्रिक मशीनें लगी नहीं हैं या खराब हैं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow