हिमाचल के आयुष अस्पतालों में मरीजों की ओपीडी के हिसाब से मिलेंगी दवाई : आयुष मंत्री
हिमाचल के आयुष अस्पतालों और औषधालय में मरीजों की ओपीडी के हिसाब से दवाओं का आवंटन होगा। किस अस्पताल और औषधालय में कितने ओपीडी रहती है, विभाग इसका आकलन कर रहा
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 30-10-2024
हिमाचल के आयुष अस्पतालों और औषधालय में मरीजों की ओपीडी के हिसाब से दवाओं का आवंटन होगा। किस अस्पताल और औषधालय में कितने ओपीडी रहती है, विभाग इसका आकलन कर रहा है। जहां मरीजों की ज्यादा ओपीडी रहती है वहां पहले से ज्यादा दवाओं की सप्लाई भेजी जाएगी।
जहां मरीजों की कम ओपीडी रहती है। वहां उसी हिसाब से दवाओं का आवंटन होगा। प्रदेश सरकार इसके लिए मरीजों की एक साल की ओपीडी का आकलन कर रही है। प्रदेश सरकार का मानना है कि कई अस्पताल ऐसे हैं जहां मरीजों के लिए ज्यादा दवाओं की जरूरत रहती है।
कई बार दवाइयां कम पड़ जाने से मरीजों को बाहर से भी दवाइयां लेनी पड़ती है। इसको ध्यान में रखते हुए सरकार ने इन अस्पतालों में पर्याप्त दवाओं का स्टाॅक भेजने का फैसला लिया है। अब लोगों का आयुष अस्पतालों में इलाज कराने का रुझान बढ़ रहा है।
प्रयास है कि मरीजों को अस्पतालों में ही सभी बीमारियों की निशुल्क दवाइयां मिले। ज्यादा ओपीडी वाले अस्पतालों में अतिरिक्त स्टाॅक भेजा जाएगा।
What's Your Reaction?