भाजपा की पांवटा साहिब के पुरूवाला और ग्राम केंद्र पातलियो के 10 बूथो की संयुक्त बैठक का आयोजन
भारतीय जनता पार्टी मंडल पाँवटा साहिब के ग्राम केंद्र पुरूवाला और ग्राम केंद्र पातलियो के 10 बूथो की संयुक्त बैठक का आयोजन बूथ न० 13 पुरूवाला कांशीपुर-३ में आयोजित

यंगवार्ता न्यूज़ - पांवटा साहिब 12-09-2025
भारतीय जनता पार्टी मंडल पाँवटा साहिब के ग्राम केंद्र पुरूवाला और ग्राम केंद्र पातलियो के 10 बूथो की संयुक्त बैठक का आयोजन बूथ न० 13 पुरूवाला कांशीपुर-३ में आयोजित की गई। बैठक में पूर्व ऊर्जा मंत्री व विधायक सुखराम चौधरी व जिला उपाध्यक्ष प्रताप ठाकुर प्रभारी के रूप में विशेष रूप से उपस्थित हुए।
बैठक को संबोधित करते हुए सुखराम चौधरी ने कहा कि बूथ ही विधानसभा चुनाव के जीत का मूल मंत्र है,अगर बूथ जीत लिया तो विधानसभा जीत ली।इसलिए उन्होंने पार्टी द्वारा आयोजित हो रहे कार्यक्रमों को लेकर कहा कि सभी कार्यक्रमों के बारे में पार्टी कार्यकर्ताओ को पता होने चाहिए।उन्होंने कहा कि 17 सितंबर से 25 सितंबर तक भारतीय जनता पार्टी सेवा पखवाड़ा बनाने जा रही है।
17 सितंबर को पाँटा साहिब के रॉक स्टार होटल में रक्त दान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। 25 सितंबर को स्वास्थ्य शिविर जामनीवाला पंचायत के बाइकुआ गाँव में आयोजित किया जाएगा।2 अक्टूबर को महात्मा गांधी जयंती को स्वच्छ भारत अभियान के तहत सफ़ाई अभियान चलाया जाएगा।
उन्होंने कार्यकर्ताओ से माह के अंतिम रविवार को आयोजित होने वाले मन की बात कार्यक्रम को अधिक से अधिक कार्यकर्ताओ को सुनने के लिए प्रेरित किया।
जिला उपाध्यक्ष एवं प्रभारी के रूप में आए प्रताप ठाकुर ने बूथ की सरंचना को सशक्त बनाने हेतु जोर दिया।उन्होंने कहा कि हर बूथ की 11 सदस्यीय कमेटी अति महत्वपूर्ण है।
इस बैठक में मंडल अध्यक्ष हितेन्द्र कुमार,मंडल महामंत्री पवन चौधरी,युवा मोर्चा अध्यक्ष चरणजीत सिंह,युवा मोर्चा महामंत्री तरनजीत गिल,नजीर मो० प्रधान,अल्पसंख्यक मोर्चा अध्यक्ष शमशेर अली,प्रधान सज्जन सिंह,मोनिका बीडीसी,मोहन सहोता,कलम सिंह,ओमप्रकाश,नरेंद्र सिंह,गुरचरण चौधरी सहित दोनों ग्राम केन्द्रों के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?






