मल्लिकार्जुन खड़गे होंगे INDIA के अध्यक्ष, वर्चुअल बैठक में बनी सहमित 

विपक्षी दलों के गठबंधन INDIA ने अपना अध्यक्ष चुन लिया है। शनिवार को हुई वर्चुअल बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के नाम पर सभी की सहमित बनी

Jan 13, 2024 - 20:10
 0  28
मल्लिकार्जुन खड़गे होंगे INDIA के अध्यक्ष, वर्चुअल बैठक में बनी सहमित 

न्यूज़ एजेंसी - नई दिल्ली    13-01-2024

विपक्षी दलों के गठबंधन INDIA ने अपना अध्यक्ष चुन लिया है। शनिवार को हुई वर्चुअल बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के नाम पर सभी की सहमित बनी है। वर्चुअल बैठक में गठबंधन के विभिन्न पहलुओं और अप्रैल-मई में होने वाले लोकसभा चुनावों की तैयारियों पर चर्चा की। 

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी), उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना और समाजवादी पार्टी (सपा) के नेता बैठक में शामिल नहीं हुए। बताया जा रहा है कि बैठख में खरगे को ‘इंडिया’ का अध्यक्ष बनाने पर आम सहमति बनी। अध्यक्ष पद पर नियुक्ति के संबंध में आधिकारिक घोषणा का इंतजार है।

इससे पहले नीतीश कुमार को गठबंधन का चेयपर्सन बनाने की चर्चा चल रही थी। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नीतीश ने संयोजक बनने से इनकार कर दिया। नीतीश कुमार ने कहा कि कांग्रेस से ही किसी को इंडी गठबंधन का संयोजक बनाया जाए। स्टालिन सीएम नीतीश को संयोजक बनाने का प्रस्ताव लाए थे, लेकिन उन्होंने इसे स्वीकार करने से इनकार कर दिया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow