मुख्यमंत्री ने पेश किया एक संतुलित और विकासशील बजट , हर वर्ग का रखा गया ध्यान

शिलाई ब्लॉक कांग्रेस के महासचिव व मीडिया प्रभारी सुनील चौहान का कहना की पिछले साल आई आपदा के कारण हुआ भारी नुकसान के बावजूद भी हिमाचल के मुख्यमंत्री ने एक संतुलित और विकासशील बजट 58,444 करोड़ का पेश किया है। जिसमें हर वर्ग का ख्याल रखा गया है और सभी को राहत पहुंचाने की कोशिश की गई।

Feb 19, 2024 - 20:03
 0  37
मुख्यमंत्री ने पेश किया एक संतुलित और विकासशील बजट , हर वर्ग का रखा गया ध्यान

यंगवार्ता न्यूज़ - पांवटा साहिब  19-02-2024

शिलाई ब्लॉक कांग्रेस के महासचिव व मीडिया प्रभारी सुनील चौहान का कहना की पिछले साल आई आपदा के कारण हुआ भारी नुकसान के बावजूद भी हिमाचल के मुख्यमंत्री ने एक संतुलित और विकासशील बजट 58,444 करोड़ का पेश किया है। जिसमें हर वर्ग का ख्याल रखा गया है और सभी को राहत पहुंचाने की कोशिश की गई। 
उन्होंने कहा कि सड़क, शिक्षा और स्वास्थ्य को प्राथमिकता देते हुए सरकार ने सड़कों व पुलों के निर्माण के लिए करीब 4317 करोड़, शिक्षा व्यवस्था को मजबूत के लिए 5890 करोड़, स्वास्थ्य के लिए 3415 करोड़ का प्रावधान किया है। सुनील चौहान ने कहा कि मुख्यमंत्री ने पंचायती राज से जुड़े जनप्रतिनिधियों के वेतन में बढ़ोतरी के साथ-साथ आंगनवाड़ी कार्यकर्ता , आशा वर्कर , सिलाई अध्यापिकाओं , मिड में मिल वर्कर , वाटर कैरियर, मल्टीपरपज वर्कर, पंप ऑपरेटर, पंचायत चौकीदार, राजस्व चौकीदार, लंबरदार, एसएमसी शिक्षकों व आईटी शिक्षकों के वेतनमान में भी बढ़ोतरी की है। 
इसके बावजूद भाजपा नेता बजट के बारे में अनाप शनाप बयानबाजी कर रहे है जो निंदनीय है। बजट में कोई कमी नही है बजट विकासशील है और मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह के नेतृत्व में हिमाचल आगे बढ़ रहा है ,और बहुत जल्द हिमाचल कर्ज मुक्त होने वाला है ,कियोंकि हिमाचल को मुख्यमंत्री ईमानदार व मेहनती मिला है जो रात दिन लोगो की सेवा में लगे रहते है। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow