लोकसभा चुनाव में मतदान का 75% लक्ष्य,100 वर्ष से अधिक आयु के मतदाताओं को डीसी ने किया सम्मानित

जिला सिरमौर में आगामी लोकसभा चुनाव में 75% मतदान का लक्ष्य रखा गया है । जिसके लिए जिला निर्वाचन विभाग लगातार जिला की 259 पंचायतो में मतदाताओं को जागरूक करने के मकसद से कार्यक्रम आयोजित कर रहा

Apr 27, 2024 - 15:41
 0  16
लोकसभा चुनाव में मतदान का 75% लक्ष्य,100 वर्ष से अधिक आयु के मतदाताओं को डीसी ने किया सम्मानित

मतदान का त्योहार सिरमौर है तैयार शीषर्क पर कार्यक्रम

यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन     27-04-2024

जिला सिरमौर में आगामी लोकसभा चुनाव में 75% मतदान का लक्ष्य रखा गया है । जिसके लिए जिला निर्वाचन विभाग लगातार जिला की 259 पंचायतो में मतदाताओं को जागरूक करने के मकसद से कार्यक्रम आयोजित कर रहा है। इसी कड़ी में आज नाहन में 100 वर्ष की आयु पूरी कर चुके मतदाताओं समेत दिव्यांग मतदाताओं को सम्मानित करने और अन्य मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने को लेकर कार्यक्रम आयोजित हुआ । 

जिला निर्वाचन अधिकारी व डीसी सिरमौर सुमित खिमटा ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। मीडिया से रूबरू होते हुए डीसी सिरमौर सुमित खिमटा ने बताया कि आज यहां 100 वर्ष की आयु पूरी कर चुके जिला के मतदाताओं को एवं दिव्यांग मतदाताओं को सम्मानित किया गया है । 

डीसी ने बताया कि बीते चुनाव में 71% जिला सिरमौर में मतदान हुआ था जिसे अब 75% करने का लक्ष्य रखा गया है जिसके लिए बाकायदा जिला सिरमौर में लोगों को जागरूक करने के लिए विशेष अभियान चलाए गए हैं अधिक से अधिक संख्या में लोगों को मतदान करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है तो वही 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुके मतदाताओं के मतदाता पहचान पत्र बनाने के लिए पंचायत स्तर पर कैंप कार्यक्रम आयोजित किया जा रहे हैं।

लोकसभा चुनाव-2024 के दृष्टिगत सिरमौर जिला में पदमश्री विद्यानंद सरैक को जिला आईकन बनाया गया है। मीडिया से रुबरु होते हुए सरैक ने कहा कि युवाओं को मतदान के प्रति जागरूक करना बेहद आवश्यक है आज का युवा मतदान करने को लेकर उत्साहित नजर नहीं आता गांव व ग्रामीण क्षेत्रों में लोग मतदान करने के लिए जरूर निकलते हैं। 

लेकिन युवा मतदान करने के लिए इतना उत्साहित नहीं दिखाई देता जिला सिरमौर प्रशासन के साथ लगातार मत बताओ जागरूक करने के लिए काम किया जा रहा है उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के लिए जिला में उन्हें आइकॉन बनाया गया जॉन के लिए बहुत खास बात है 1 जून को घरों से बाहर निकले और जिला में अधिक से अधिक संख्या में लोकसभा चुनाव के लिए मतदान कर नया रिकॉर्ड बनाएं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow