मेडिकल कॉलेज नाहन की ओपीडी में भीड़ से मिलेगा छुटकारा,विधायक सोलंकी ने जनरल ओपीडी का किया शुभारंभ
डॉ वाईएस परमार मेडिकल कॉलेज नाहन में अब लोगों को ओपीडी में भीड़ से नही जूझना पडेंगा। पीजी कॉलेज नाहन के पुराने भवन में आज मेडिकल कॉलेज की अतिरिक्त जनरल ओपीडी का विधायक अजय सोलंकी द्वारा शुभारंभ किया

यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन 14-08-2025
डॉ वाईएस परमार मेडिकल कॉलेज नाहन में अब लोगों को ओपीडी में भीड़ से नही जूझना पडेंगा। पीजी कॉलेज नाहन के पुराने भवन में आज मेडिकल कॉलेज की अतिरिक्त जनरल ओपीडी का विधायक अजय सोलंकी द्वारा शुभारंभ किया गया।
मीडिया से बात करते हुए विधायक अजय सोलंकी ने कहा कि इस ओपीडी के खुलने से लोगों को निश्चित तौर पर बड़ी राहत मिलेगी क्योंकि मेडिकल कॉलेज में चल रही ओपीडी में अक्सर भीड़ रहती है जिसके चलते लोगों को परेशानी उठानी पड़ती है।
उन्होंने कहा कि इस ओपीडी में विशेष रूप से एक हेल्थ एजुकेटर की भी नियुक्ति की जा रही है जो लोगों को विभिन्न बीमारियों के बारे में जागरूक करेंगे। उन्होंने कहा कि इस जनरल ओपीडी में लोगों की विभिन्न प्रकार के टेस्ट भी किए जाएंगे ताकि लोगों को टेस्ट के लिए इधर-उधर न भटकना पड़े।
वही विधायक अजय सोलंकी ने यह भी कहा कि मेडिकल कॉलेज भवन निर्माण को लेकर प्रदेश सरकार गंभीर है और खुद यह पूरा मामला मुख्यमंत्री के संज्ञान में है। उन्होंने कहा की मेडिकल कॉलेज निर्माण को लेकर रिजल्ट कुछ और निर्णय सरकार ले सकती है ।
उन्होंने कहा कि मेडिकल कॉलेज में ना केवल हिमाचल बल्कि पड़ोसी राज्य उत्तराखंड और हरियाणा के लोग भी इलाज करवाने यहां पहुंचते हैं ऐसे में भवन कॉलेज का निर्माण जल्द से जल्द हो यह बेहद जरूरी है।
What's Your Reaction?






