मौसम विभाग की चेतावनी के बाद पीडब्ल्यूडी और बिजली बोर्ड ने तैयारियां की तेज 

मौसम विभाग की चेतावनी के बाद पीडब्ल्यूडी और बिजली बोर्ड ने तैयारियां तेज कर दी हैं। पीडब्ल्यूडी इस बार शहरी और बाहरी दोनों इलाकों के लिए अलग-अलग रणनीति तैयार

Nov 25, 2023 - 13:37
 0  36
मौसम विभाग की चेतावनी के बाद पीडब्ल्यूडी और बिजली बोर्ड ने तैयारियां की तेज 

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला    25-11-2023

मौसम विभाग की चेतावनी के बाद पीडब्ल्यूडी और बिजली बोर्ड ने तैयारियां तेज कर दी हैं। पीडब्ल्यूडी इस बार शहरी और बाहरी दोनों इलाकों के लिए अलग-अलग रणनीति तैयार कर रहा है। शहर में छोटी मशीनों से बर्फ को हटाया जाएगा तो शहर से बाहर बड़ी मशीनों का इस्तेमाल होगा। 

पीडब्ल्यूडी ने बर्फबारी की तैयारियों के मद्देनजर अधिकारियों की बैठक बुलाई है। इस बैठक में संभावित क्षेत्रों में सडक़ को बर्फबारी के तत्काल बाद खोलने के निर्देश दिए जाएंगे।

डिविजन स्तर पर कर्मचारियों को अलर्ट रखने की तैयारी की है। साथ बीते साल की तरह ही जेसीबी चालकों के मोबाइल नंबर आपात कक्ष से जोड़े जाएंगे। किसी भी समय जरूरत पडऩे पर जेसीबी चालकों को मौके पर बुलाया जा सकता है। इसके अलावा आगामी दिनों में पीडब्ल्यूडी कर्मचारियों की छुट्टियों पर भी फैसला लेगा। 

प्रदेश में भारी बर्फबारी होती है तो छुट्टियां रद्द की जा सकती है। हालांकि इन सभी फैसलों को लागू करने से पहले पीडब्ल्यूडी की अहम बैठक आयोजित करने जा रहा है। पीडब्ल्यूडी के मुख्य अभियंता कैप्टन एसपी जगोता ने बताया कि बर्फ की संभावनाओं को देखते हुए विभागीय अधिकारियों की एक अहम बैठक जल्द आयोजित होगी। 

इसमें बर्फबारी के प्रबंधों पर चर्चा की जाएगी और फैसले लिए जाएंगे। दूसरी ओर बिजली बोर्ड ने सर्दियों की तैयारियां शुरू कर दी है। इस क्रम में बर्फबारी प्रभावित इलाकों में बिजली की तारों को दुरुस्त किया जा रहा है। बिजली बोर्ड ने शिमला, किन्नौर, कुल्लू, लाहुल और चंबा में बड़े पैमाने पर अभियान चलाया है। 

बोर्ड के कर्मचारी ट्रांसफार्मर और एचटी लाइन को मजबूत करने में जुटे है, ताकि बर्फबारी के दौरान क्षेत्र में बिजली गुल न हो सके। बिजली बोर्ड के प्रबंध निदेशक हरिकेश मीणा ने बताया कि बिजली बोर्ड ने सर्दियों की तैयारी के आदेश दे दिए है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow