राष्ट्रीय मानवाधिकार के स्पेशल मॉनिटर ने आरएच का किया दौरा

राष्ट्रीय मानवाधिकार के स्पेशल मॉनिटर बाल कृष्ण गोयल ने शुक्रवार को क्षेत्रीय अस्पताल ऊना का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने अस्पताल के विभिन्न वार्डों, ओपीडी, रजिस्ट्रेशन काउंटर व सुझाव/शिकायत पट्टिका का निरीक्षण किया

Mar 15, 2024 - 15:20
 0  6
राष्ट्रीय मानवाधिकार के स्पेशल मॉनिटर ने आरएच का किया दौरा

अस्पताल में मरीजों को मिलने वाली सुविधाओं को जांचा

यंगवार्ता न्यूज़ - ऊना    15-03-2024

राष्ट्रीय मानवाधिकार के स्पेशल मॉनिटर बाल कृष्ण गोयल ने शुक्रवार को क्षेत्रीय अस्पताल ऊना का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने अस्पताल के विभिन्न वार्डों, ओपीडी, रजिस्ट्रेशन काउंटर व सुझाव/शिकायत पट्टिका का निरीक्षण किया। 

उन्होंने अस्पताल के स्टाफ से मुलाकात की तथा उनकी समस्याओं को जाना। इस दौरान उन्होंने अस्पताल में रखी गई खाद्यन्न सामग्री की गहनता से जांच की तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने क्षेत्रीय अस्पताल में बनाए गए नव निर्मित मातृ-शिशु अस्पताल का भी निरीक्षण किया और इस संबंध में रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। 

निरीक्षण के दौरान ओपीडी, बल्ड बैंक के अतिरिक्त अस्पताल की अन्य कार्य प्रणाली की विस्तृत जानकारी हासिल की। उन्होंने अस्पताल प्रशासन से कहा कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य पॉलिसी के अंतर्गत रोगी वृद्धजनों के लिए अलग से वार्ड और उनकी देखभाल के लिए अटेंडेंट भी होना चाहिए। रोगी वृद्धजनों के लिए प्रत्येक स्वास्थ्य सुविधा प्राथमिकता के आधार पर मिलनी चाहिए ताकि उन्हें किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पडे़।

इस अवसर पर उन्होंने वार्डों में दाखिल मरीजों को देखने भी गए और उनसे वार्तालाप किया तथा अस्पताल की ओर से उपलब्ध करवाई जा रही सुविधओं की जानकारी हासिल की।

इस मौके पर सीएमओ डॉ संजीव वर्मा, एमओएच डॉ सुखदीप सिंह सिधू, एमएस डॉ संजय मनकोटिया, डीपीओ आईसीडीएस नरेंद्र कुमार सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow