लोकसभा चुनाव  : 800 कर्मचारी संभालेंगे शिमला लोकसभा सीट की मतगणना का जिम्मा

हिमाचल में लोकसभा चुनाव के मतदान के बाद अब सबकी निगाहें 4 जून को होने वाली मतगणना पर है। शिमला (आरक्षित) लोकसभा सीट में इसके लिए 800 कर्मचारियों को तैनात

Jun 2, 2024 - 15:40
 0  31
लोकसभा चुनाव  : 800 कर्मचारी संभालेंगे शिमला लोकसभा सीट की मतगणना का जिम्मा

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला   02-06-2024

हिमाचल में लोकसभा चुनाव के मतदान के बाद अब सबकी निगाहें 4 जून को होने वाली मतगणना पर है। शिमला (आरक्षित) लोकसभा सीट में इसके लिए 800 कर्मचारियों को तैनात किया गया है।  

शिमला संसदीय क्षेत्र के लिए तैनात सामान्य पर्यवेक्षक जंग बहादुर यादव की निगरानी में मतगणना कर्मियों की दूसरी रेंडमाइजेशन रविवार को उपायुक्त कार्यालय के एनआईसी कक्ष में की गई, जिसकी अध्यक्षता रिटर्निंग अधिकारी 4-शिमला (अ.जा.) संसदीय क्षेत्र एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अनुपम कश्यप ने की।

अनुपम कश्यप ने बताया कि लोकसभा चुनाव की मतगणना 4 जून को होगी जिसमें शिमला संसदीय क्षेत्र की मतगणना लगभग 800 कर्मचारियों द्वारा की जाएगी। दूसरी रेंडमाइजेशन में जिला शिमला के 304, जिला सोलन के 256 और जिला सिरमौर के 243 मतगणना कर्मियों की रेंडमाइजेशन की गई और मतगणना पार्टियों का गठन किया गया है जिन्हे काउंटिंग टेबल 4 जून को मतगणना शुरू होने से पूर्व आवंटित किए जायेंगे।  

इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त सोलन अजय यादव, अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी (प्रोटोकॉल) शिमला ज्योति राणा, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी शिमला पंकज गुप्ता, तहसीलदार निर्वाचन शिमला राजेन्द्र शर्मा सहित जिला शिमला, सोलन और सिरमौर के अन्य अधिकारीगण भी उपस्थित रहे।

बता दें कि शिमला संसदीय क्षेत्र में 71.26 प्रतिशत मतदान हुआ है। सिरमौर जिला के नाहन में सबसे ज्यादा और शिमला जिला के कसुम्पटी में सबसे कम मतदान हुआ।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow