शिमला : 5 वर्ष तक के 52310 बच्चों को ORS और जिंक टेबलेट वितरित करेगा स्वास्थ्य विभाग  

बाल मृत्यु दर में कमी लाने के प्रयासों में तेजी लाने के लिए स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग जिला शिमला की ओर से 5 वर्ष तक की आयु के बच्चों के लिए 27 मार्च तक जिला में सघन डायरिया एवं निमोनिया नियंत्रण पखवाड़ा का आयोजन

Mar 15, 2025 - 13:32
 0  13
शिमला : 5 वर्ष तक के 52310 बच्चों को ORS और जिंक टेबलेट वितरित करेगा स्वास्थ्य विभाग  

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला    15-03-2025

बाल मृत्यु दर में कमी लाने के प्रयासों में तेजी लाने के लिए स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग जिला शिमला की ओर से 5 वर्ष तक की आयु के बच्चों के लिए 27 मार्च तक जिला में सघन डायरिया एवं निमोनिया नियंत्रण पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है। 

मुख्य चिकित्सा अधिकारी जिला शिमला, डॉ. राकेश प्रताप ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला में इस पखवाड़े को सफल बनाने के लिए सभी खंड चिकित्सा अधिकारियों को महत्त्वपूर्ण दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं। 

इस पखवाड़े के दौरान आशा वर्करज घर-घर जाकर 5 वर्ष तक के सभी बच्चों वाले घरों का दौरा करेगी तथा ओआरएस पैकेट और जिंक टेबलेट वितरित करेगी। इस दौरान लोगों को जलजनित रोगों एवं निमोनिया से बचाव बारे भी जागरूक किया जाएगा।
     
उन्होंने बताया कि जिले के सभी स्वास्थ्य संस्थानों में ओआरएस कॉर्नर बनाए जाएंगे, जिसमें स्वच्छता और हाथ धोने के लाभों के बारे में जागरूक करने के लिए हाथ धोने की विधि का प्रदर्शन भी किया जाएगा।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने जनसाधारण से आह्वान करते हुए कहा कि सघन डायरिया एवं निमोनिया नियंत्रण पखवाड़े को सफल बनाने के लिए सभी अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें तथा स्वास्थ्य विभाग का सहयोग करें।  

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow