शिमला के जुब्बल उपमंडल के अंतर्गत बिजली लाइन की मरम्मत के दौरान करंट लगने से एक युवक की मौत

जुब्बल उपमंडल के अंतर्गत आईटीआई के समीप बिजली लाइन की मरम्मत के दौरान करंट लगने से एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई है। मरम्मत का काम पूरा होने के बाद जैसे ही पावर सप्लाई बहाल की गई तो युवक अचानक बिजली की चपेट में आ गया

Dec 12, 2025 - 15:55
 0  2
शिमला के जुब्बल उपमंडल के अंतर्गत बिजली लाइन की मरम्मत के दौरान करंट लगने से एक युवक की मौत

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला    12-12-2025

जुब्बल उपमंडल के अंतर्गत आईटीआई के समीप बिजली लाइन की मरम्मत के दौरान करंट लगने से एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई है। मरम्मत का काम पूरा होने के बाद जैसे ही पावर सप्लाई बहाल की गई तो युवक अचानक बिजली की चपेट में आ गया। उसे तुरंत अस्पताल ले जाने की कोशिश की गई, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। चिकित्सकों ने अस्पताल पहुंचते ही उसे मृत घोषित कर दिया।

मृतक की पहचान हिमांशु चौहान (27) के रूप में हुई है, जो बिजली बोर्ड में आउटसोर्स पर कार्यरत था। यह हादसा वीरवार शाम जुब्बल आईटीआई गेट के पास हुआ। जब वह ड्यूटी के दौरान नियमित लाइन मेंटेनेंस का काम कर रहा था। 

हिमांशु मूल रूप से जुब्बल के परौंठी गांव का रहने वाला था और पिछले कुछ समय से आउटसोर्स कर्मचारी के रूप में सेवाएं दे रहा था। हादसे की सूचना मिलने के बाद टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। 

प्रारंभिक जांच में पाया गया कि मरम्मत कार्य समाप्त होने के तुरंत बाद बिजली बहाल होते ही लाइन में अचानक करंट प्रवाहित हो गया, जिसके संपर्क में आते ही हिमांशु बुरी तरह झुलस गया। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि मेंटेनेंस के दौरान सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन किया गया था या नहीं।

साथ ही यह भी देखा जा रहा है कि कार्यस्थल पर सभी आवश्यक सुरक्षा उपकरण उपलब्ध थे या नहीं। वहीं, विद्युत बोर्ड के सहायक अभियंता कर्ण की शिकायत पर थाना जुब्बल में मामला दर्ज किया गया है। उधर, डीएसपी रोहड़ू प्रणव चौहान ने बताया कि मामले में जांच की जा रही है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow