शिवरात्रि मनाने चूड़धार जा रहे श्रद्धालुओं को पुलिस ने भेजा वापिस जानिए वजह
प्रसाशनिक रोक के बावजूद भी श्रदालु चुडधार की यात्रा पर निकल रहे है। शिवरात्रि के उपलक्ष्य पर आज बाहरी राज्यों से भारी संख्या में श्रदालु चुडधार की यात्रा के निकल रहे

यंगवार्ता न्यूज़ -नौहराधार 25-02-2025
प्रसाशनिक रोक के बावजूद भी श्रदालु चुडधार की यात्रा पर निकल रहे है। शिवरात्रि के उपलक्ष्य पर आज बाहरी राज्यों से भारी संख्या में श्रदालु चुडधार की यात्रा के निकल रहे थे। जिन्हे नौहराधार पुलिस ने रोक लिया। यह लोग काफी उपर निकल गए थे जिन्हे पुलिस के जवानो ने रोक लिया व वापस नौहराधार लाया गया।
हालांकि कुछ लोग रात को निकल गए है जिन्हे पुलिस विभाग ट्रेस कर रही है। बता दे की इस समय चुडधार में काफी बर्फ जमी है और अभी मौसम भी खराब है ऐसे में जाना जोखिमपूर्ण है इसलिए प्रसाशन सुबह से ही अलर्ट में दिख रहे है।
What's Your Reaction?






