सभी उद्योगों में आपदा से निपटने की कार्य योजना होनी चाहिए तैयार : एल.आर.वर्मा

जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण सिरमौर द्वारा उद्योगों में होने वाली आपदाओं से निपटने के लिए आज जिला परिषद के बैठक हॉल में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता अतिरिक्त जिला दंड़ाधिकारी एल.आर.वर्मा ने की

Jun 26, 2024 - 11:14
 0  6
सभी उद्योगों में आपदा से निपटने की कार्य योजना होनी चाहिए तैयार : एल.आर.वर्मा

यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन   26-06-2024

जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण सिरमौर द्वारा उद्योगों में होने वाली आपदाओं से निपटने के लिए आज जिला परिषद के बैठक हॉल में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता अतिरिक्त जिला दंड़ाधिकारी एल.आर.वर्मा ने की। इस कार्यशाला में जिला स्तरीय आपदा प्रबंधन समिति के सदस्यों तथा उद्योगपतियों व स्वयं सहायता समूहों के पदाधिकारियों ने भाग लिया।

कार्यशाला की अध्यक्षता करते हुए एल.आर.वर्मा ने कहा कि जिला सिरमौर में कालाअंब क्षेत्र आपदा की दृष्टि से अति संवेदनशील है क्योंकि यहां रसायनों, ज्वलनशील तथा हवा में फैलने वाले रसायनिक उत्पादों का निर्माण बड़े पैमाने पर किया जाता है। उन्होनें बताया कि इन उद्योगों में आपदा की स्थिती से निपटने के लिए सरकार द्वारा औद्योगिक आपदा प्रबंधन योजना तैयार की गई है ताकि किसी भी प्रकार की दुर्घटना से जान व माल की क्षति को रोका जा सके। उन्होने कहा कि सभी उद्योगों में आपदा से निपटने की कार्य योजना भी जरूर बनी होनी चाहिए।

उन्होंने कहा कि औद्योगिक आपदा प्रबंधन योजना के अंतर्गत उद्योग, प्रशासन स्थानीय निकाय, सामूहिक संस्थाएं, नव युवक मंडल, गैर सरकारी संगठनों में समन्वय स्थापित किया जाता है तथा इन्हें किसी भी प्रकार की दुर्घटना से बचाव के लिए प्रशिक्षित एवं जागरूक किया जाता है ताकि आपदा के समय सभी अपने-अपने कार्यो का निष्पादन सही रूप से कर सके।

इस कार्यशाला का उद्देश्य है कि आपदा के लिए बनाई गई रिस्पॉन्स टीमों को अपने-अपने कार्य की सम्पूर्ण जानकारी हो तथा संचार स्थापित करने और प्रतिक्रिया में लगने वाले समय को न्यूनतम किया जा सके। उन्होंने कहा कि सभी विभागों को जिम्मेदारी से आपदा की घड़ी में आपसी समन्वय के साथ सहयोग व कार्य करना चाहिए।

उन्होने बताया कि प्रशासन द्वारा यह भी चिन्हित  किया जाता है कि आपदा की स्थिती में स्कूल, कॉलेज, सामूदायिक भवन, पंचायत भवनों इत्यादि स्थलों को आपदा राहत केंद्रों व शिविरों के रूप में उपयोग किया जा सके।

विभाग को आपदा की स्थिति से निपटने के लिए औद्योगिक आपदा प्रबंधन योजना को समय-समय पर दुरूस्त करने व उद्योगों को जागरूक करने के निर्देश दिए उन्होंने प्रमुख दुर्घटना संभावित उद्योगों में समय-समय पर मॉक ड्रिल करवाने के भी निर्देश दिए। उन्होंने उद्योगों में लगे आपदा सुरक्षा उपकरणों का समय-समय पर निरीक्षण करने के आदेश दिए ताकि विपदा के समय उपकरण सही से कार्यशील हों।

इसके अतिरिक्त हिमाचल गृह रक्षा विभाग व अग्निशमन विभाग नाहन के जवानों ने आगजनी की घटना के दौरान अपना बचाव, प्राथमिक उपचार व सर्च व रेस्क्यू का प्रदर्शन कर मौजूद लोगों को प्रशिक्षित किया।

इस कार्यशाला का समापन सहायक आयुक्त सिरमौर गौरव महाजन ने करते हुए कहा कि आपदा के समय में सभी को बाहरी सहायता मिलने तक आपसी समन्वय बनाकर आपदा का सामना करना चाहिए। उन्होंने आपदा प्रबंधन समिति के सदस्यों तथा उद्योगपतियों व स्वयं सहायता समूहों सहित अन्य पदाधिकारियों का कार्यशाला में उपस्थित होने के लिए धन्यवाद किया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow