सिरमौर में जल्द पूरी होगी आभा व एनसीडी की स्क्रीनिंग : डॉ. अजय पाठक

मुख्य चिकित्सा अधिकारी सिरमौर डॉ. अजय पाठक ने खंड चिकित्सा अधिकारियों को सिरमौर जिले में आयुष्मान भारत स्वास्थ्य खातों (एबीएचए) व गैर संचारी रोग (एनसीडी) संबंधी स्क्रीनिंग को जल्द पूरा करने को कहा है। वे शनिवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी नाहन कार्यालय के सभागार में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए बोल रहे

Dec 31, 2023 - 18:06
 0  13
सिरमौर में जल्द पूरी होगी आभा व एनसीडी की स्क्रीनिंग : डॉ. अजय पाठक

यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन  31-12-2023
मुख्य चिकित्सा अधिकारी सिरमौर डॉ. अजय पाठक ने खंड चिकित्सा अधिकारियों को सिरमौर जिले में आयुष्मान भारत स्वास्थ्य खातों (एबीएचए) व गैर संचारी रोग (एनसीडी) संबंधी स्क्रीनिंग को जल्द पूरा करने को कहा है। वे शनिवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी नाहन कार्यालय के सभागार में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए बोल रहे थे। 
उन्होंने बताया कि सिरमौर जिले में आभा व एनसीडी की स्क्रीनिंग का कार्य जल्द पूरा होने जा रहा है। उन्होंने जिला के सभी बीएमओ को अपने कार्यक्षेत्र में इन स्कीमों का जन-जन में व्यापक प्रचार-प्रसार करने को कहा है। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग सिरमौर जिले में 40 साल की आयु पूरी करने वाली हरेक महिलाओं की ग्रीवा कैंसर (सर्वाइकल कैंसर) संबंधी स्क्रीनिंग शुरू करने जा रहा है। 
इसके लिए सभी बीएमओ को आवश्यक निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने जिला में चल रहे विभिन्न स्वास्थ्य संबंधी कार्यक्रमों की फीडबैक ली और चल रहे कार्यों पर समीक्षा की गई। बैठक में स्वास्थ्य चिकित्सा अधिकारी डॉ निसार अहमद, जिला कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अजय शर्मा, डॉ. वीना, डॉ. विनोद, डॉ. गगनदीप ढिल्लो समेत सभी खंड चिकित्सा अधिकारी उपस्थित थे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow